पिस्टल, कारतूस और बम के साथ शातिर बदमाश व साथी गिरफ्तार
पिस्टल, कारतूस और बम के साथ शातिर बदमाश व साथी गिरफ्तार
डजिटल डेस्क जबलपुर। थाना शहपुरा अंतर्गत वार्ड नम्बर 1 निवासी अभिषेक सिंह राजपूत पिता विजय सिंह राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना शहपुरा में बलवा कर घर में घुसकर मारपीट, तोडफ़ोड़, शासकीय कर्मचारी के साथ वाद विवाद सहित 6 अपराध पंजीबद्ध हैं। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु समय -समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी। हाल ही में अभिषेक सिंह राजपूत के द्वारा फायरिंग का एक वीडियो वायरल किया गया था, जिसके सम्बंध में अभिषेक सिंह राजपूत की तलाश की जा रही थी। 20-10-2020 को दोपहर में विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर झांसीघाट में थाना शहपुरा एवं थाना बेलखेडा़ की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गयी जहॉ 3 युवक अपराध कारित करने की योजना बनाते हुये खड़े दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। तीनो ने पूछताछ पर अपने नाम अभिषेक सिंह, राहुल सिंह एवं अजय मल्लाह बताए। तलाशी लेने पर अभिषेक सिंह राजपूत एवं राहुल सिंह 1-1 देसी पिस्टल एवं 1-1 कारतूस तथा अजय मल्लाह 5 सुअरमार बम रखे मिला। तीनों आरोपियों से 2 देसी पिस्टल, 2 कारतूस एवं 5 सुअरमार बम जब्त करते हुए, तीनों अरोपियों अभिषेक सिंह उम्र 19 वर्ष एवं राहुल ंिसह उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी शहपुरा तथा अजय मल्ला उम्र 27 र्ष निवासी झांसीघाट के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट एवं 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी शहपुरा उप निरीक्षक सी.एम. शुक्ला, उप निरीक्षक आरती मण्डलेाई आरक्षक प्रमोद, विकास, रोहित, चालक आरक्षक राहुल तथा थाना प्रभारी बेलखेडा उप निरीक्षक लक्ष्मी तिवारी, उप निरीक्षक सूर्यकांत पटले, धर्मेन्द्र राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।