सीधी: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मनाया जायेगा बालिका उत्सव विधायक सीधी के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

सीधी: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मनाया जायेगा बालिका उत्सव विधायक सीधी के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-09 08:50 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सीधी। सीधी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अवधेश सिंह ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत दिनांक 09.10.2020 को जिला स्तर पर वृहद कार्यक्रम संजय गॉधी स्मृति महाविद्यालय के सभागार में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विधानसभा क्षेत्र-सीधी केदारनाथ शुक्ल होंगे। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत ब्राण्ड एम्बेसडर बनाने की घोषणा, कक्षा 10वी एवं 12वी परीक्षा 2020 मे प्रदेश एवं जिले की मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित करना, जिले के कम लिंगानुपात वाले गावों में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ जागरूकता रथ भ्रमण को हरी झंडी देकर रवाना करना, बालिका शिक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े अशासकीय लोगों को सम्मानित करना, जिले के प्रतिभाशाली बालिकाओं को सम्मानित करना, पिंक ड्राईविंग लाईसेन्स का वितरण प्रारंभ करना सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उक्त कार्यक्रम में सहभागिता के लिए जन-मानस से अपील की गई है।

Similar News