यूपी का दूषित माल जिले में खपाने की कोशिश नाकाम, व्यापारी फरार

संयुक्त टीम के छापे में 4 क्विंटल मिलावटी खोवा जब्त  यूपी का दूषित माल जिले में खपाने की कोशिश नाकाम, व्यापारी फरार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-13 08:22 GMT
 यूपी का दूषित माल जिले में खपाने की कोशिश नाकाम, व्यापारी फरार

डिजिटल डेस्कसिंगरौली(वैढऩ)। यूपी से मिलावटी खोवा लाकर जिले में खपाने की कोशिश को प्रशासन की संयुक्त टीम ने नाकाम कर दिया है। बुधवार सुबह 6 बजे खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम को बस स्टैंड में दूषित खोवा बस से उतरने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर नायब तहसीलदार और खाद्य औषधि प्रशासन के सुरक्षा अधिकारी ने छापामार कार्रवाई करते हुए 8 बोरियों में भरे खोवा को जब्त कर लिया है। जबकि इस कार्रवाई की भनक लगते ही यूपी से खोवा लाने वाला व्यापारी मौके से फरार हो गया है। नायब तहसीलदार ने बताया कि बस के चालक से पूछताछ की गई है, लेकिन व्यापारी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि 8 क्विंटल जब्त खोवा को शीतगृह में रखवाया गया है। यदि 3 दिन के अंदर कोई दावेदार सामने नहीं आया तो जब्त खोवा को नष्ट कराया जायेगा।
व्यापारी का नंबर मिला पर ट्रेस नहीं कर पाई टीम
बस स्टैंड से खोवा जब्त करने के बाद संयुक्त टीम ने बस के चालक से सघन पूछताछ की है। बताया जाता है कि चालक के पूछताछ में उसने खोवा बस में लोड कराने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिया था। टीम ने जब फोन पर उससे पूछताछ की तो उसने खोवा बस में लोड कराने से इनकार कर दिया है। इसके चलते नायब तहसीलदार ने पंचनामा तैयार कर खोवा का जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार दिव्या सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी साहू और पुलिस विभाग की टीम उपस्थित रही।

Tags:    

Similar News