उज्जैन: समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन 25 जनवरी से 20 फरवरी तक किया जायेगा

उज्जैन: समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन 25 जनवरी से 20 फरवरी तक किया जायेगा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-16 08:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, उज्जैन। उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बृहस्पति भवन में रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन किये जाने के लिये समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारियों को पंजीयन कार्य करने के बाद समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। किसानों का पंजीयन 25 जनवरी से 20 फरवरी तक गिरदावरी एप, कियोस्क, निर्धारित पंजीयन केन्द्रों एवं एमपी ऑनलाइन केन्द्रों पर किया जायेगा। इस वर्ष पहली बार जिले में कृषि उत्पादक संगठन (एफपीओ) एवं महिला स्वसहायता समूह को पंजीयन कार्य दिया जायेगा। बैठक में कृषि उत्पादक संगठन एवं महिला स्वसहायता समूह को भी आमंत्रित कर उनसे चर्चा कर महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर उन्हें जानकारी दी गई। दोनों समूहों ने इस सम्बन्ध में अपनी-अपनी सहमति भी दी है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने दोनों समूहों से कहा है कि वे दो-तीन दिन में विचार-विमर्श करने के बाद अपनी सहमति जिला पंचायत सीईओ एवं कृषि विभाग के उप संचालक को दे दें, ताकि राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जा सके।

खाद्य विभाग के खाद्य नियंत्रक श्री एमएल मारू ने बैठक में जानकारी दी कि विगत वर्ष जिले में 100 केन्द्रों पर किसानों का पंजीयन किया गया था। पंजीयन समस्त किसानों का इस वर्ष भी करना आवश्यक है, ताकि उपार्जन गेहूं खरीदी उनसे की जा सके। विगत वर्ष के पंजीयन का भी नवीन पंजीयन करना आवश्यक है। जिले के किसान पंजीयन हेतु आधार नम्बर, समग्र आईडी नम्बर, बैंक खाता, ऋण पुस्तिका लेकर नियत निकटतम केन्द्र पर पंजीयन नि:शुल्क कराने का अनुरोध किया है। बैठक में पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण, संख्या, विगत वर्ष का भण्डारित गोदामों एवं स्टील साइलो गेहूं का तत्काल परिदान उठाव करने सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में ई-गिरदावरी का गुणवत्तापूर्ण इन्द्राज, अधिक खरीदी वाले 19 केन्द्रों पर मनरेगा योजना अन्तर्गत अस्थाई प्लेटफार्म निर्माण हेतु चर्चा की गई। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को गेहूं उपार्जन के पूर्व किसानों के पंजीयन उपरान्त उपार्जन के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में अस्थाई साइलो बैग निर्माण हेतु खाचरौद, महिदपुर, नागदा, उन्हेल, बड़नगर, उज्जैन में 20-25 हेक्टेयर भूमि का चिन्हांकन, अस्थाई निर्मित केप का मरम्मत कार्य एवं नवीन अस्थाई केप का निर्माण, परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु पर्याप्त परिवहन सेक्टर का निर्धारण आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा कर कलेक्टर ने सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर कार्यवाही करना सुनिश्चित की जाये।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कृषि उत्पादक संगठन एवं महिला स्वसहायता समूह से कहा है कि सरकार चाहती है कि इन्हें प्रोत्साहित कर आय में वृद्धि के लिये सशक्त बनाने हेतु कार्य सौंपा जा रहा है। इच्छुक कृषि उत्पादक संगठन एवं महिला स्वसहायता समूह आगे आकर उक्त कार्य को करना सुनिश्चित करें, ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके। शासन, प्रशासन सहयोग के लिये निरन्तर उनके साथ रहेगा। मानव संसाधन, भौतिक संसाधन जुटाना आवश्यक है। स्वसहायता समूह को जिला पंचायत सीईओ प्राथमिकता के साथ मदद करेगा, वहीं कृषि उत्पादक संगठनों को कृषि विभाग के उप संचालक प्राथमिकता के साथ सहयोग करेगा।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना, कृषि विभाग के उप संचालक श्री सीएल केवड़ा, खाद्य नियंत्रक श्री एमएल मारू, सहकारिता उपायुक्त श्री गुप्ता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं जिले के कृषि उत्पादक संगठन एवं स्वसहायता समूह की महिला पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Similar News