आगर-मालवा: ऑल वुमन मतदान केन्द्रों के मतदानकर्मीयों का प्रशिक्षण सम्पन्न "विधानसभा उप निर्वाचन-2020"
आगर-मालवा: ऑल वुमन मतदान केन्द्रों के मतदानकर्मीयों का प्रशिक्षण सम्पन्न "विधानसभा उप निर्वाचन-2020"
डिजिटल डेस्क, आगर-मालवा। आगर-मालवा विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के दौरान आगर विधानसभा निर्वाचन के मतदान 03 नवम्बर को होंगे। इसके लिए ऑल वुमन मतदान केन्द्रों हेतु महिला मतदान दलों में शामिल पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-1,2 एवं 3 का प्रशिक्षण गुरूवार को शासकीय उत्कृष्ट उमावि आगर में सम्पन्न हुआ। महिला मतदानकर्मीयों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा उनके निर्वाचन दायित्वों से अवगत कराते हुए ईव्हीएम मशीन की बैलेट यूनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट मशीन को आपस में कनेक्ट करना, मशीनों के संचालन, प्रारंभिक एरर निकालना, मॉकपोल तथा निर्धारित प्रपत्रों की पूर्ति के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर साख्यिकी अधिकारी डॉ. सुनील चौहान, प्रभारी शिक्षा अधिकारी केके अग्रवाल, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर रजनीश स्वर्णकार उपस्थित रहे।