मतगणना दलों का प्रशिक्षण सम्पन्न -
मतगणना दलों का प्रशिक्षण सम्पन्न -
डिजिटल डेस्क, धार। बदनावर विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के अन्तर्गत 10 नवम्बर को होने वाली मतगणना के लिए मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण शुक्रवार को यहॉ जिला पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में रिटर्निंग ऑफिसर बदनावर श्री वीरेन्द्र कटारे ने मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना कार्य पूरी सतर्कता, सावधानी एवं पारदर्शिता के साथ करें। किसी प्रकार की शंका हो तो उसे प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स से दूर करायें। प्रशिक्षण में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, डाक मतपत्र मतगणना पर्यवेक्षक, डाक मतपत्र मतगणना सहायक, ईटीपीबीएस मतगणना पर्यवेक्षक तथा ईटीपीबीएस मतगणना सहायक इस प्रकार कुल 65 मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मतगणना दलों को ईवीएम मशीन, डाक मतपत्रों की गणना का प्रशिक्षण प्रजेंटेशन तथा प्रायोगिक रूप से दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियो की शंकाओं का समाधान किया गया एवं मतगणना की पूरी प्रकिया को विस्तार से समझाया गया। इस प्रशिक्षण में तहसीलदार धार श्री भास्कर गाचले, नायब तहसीलदार श्री रवि शर्मा, मास्टर ट्रेनर श्री गजेन्द्र उज्जैनकर, श्री बीडी श्रीवास्तव, श्री आशीष शर्मा सहित मतगणनाकर्मी मौजूद थे।