दो सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत
बालाघाट दो सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत
डिजिटस डेस्क बालाघाट। सोमवार को कोतवाली तथा वारासिवनी थाना अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहला हादसा अलसुबह लामटा-बालाघाट मार्ग पर हुआ, जहां एक युवक मॉर्निंग वॉक के दौरान चार पहिया वाहन की चपेट में आ गया। वहीं, दोपहर करीब 1 बजे ग्राम गर्रा चौक के पास पेट्रोल टैंकर की टक्कर से 41 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों मामलों में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों का सौंप दिया गया है। लामटा-बालाघाट मार्ग पर हुए हादसे में चार पहिया वाहन मौके से फरार हो गया। वहीं, गर्रा हादसे में पेट्रोल टैंकर को कोतवाली पुलिस ने जब्त कर लिया है। संबंधित थाना क्षेत्र में हुई दोनों घटनाओं की जांच पुलिस कर रही है।
देर से दी पुलिस को सूचना
वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम गर्रा चौक के पास पेट्रोल टैंकर की चपेट में आए उदयलाल पिता ओरीलाल शरणागत उम्र-41 निवासी ग्राम खैरटोला पाथरी, थाना लालबर्रा सोमवार को किसी कार्य के लिए अपने गांव से बालाघाट आ रहा था। तभी गर्रा चौक के पास वह हादसे का शिकार हो गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया गया कि शव सड़क पर करीब पौन घंटे तक पड़ा रहा। इस दौरान किसी ने पुलिस या एंबुलेंस की मदद के लिए फोन नहीं किया। कुछ देर बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए वारासिवनी ले जाया गया। जहां पर व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर कोतवाली थाने में खड़ा कराकर मामले को जांच में लिया है।
ग्रामीणों में बढ़ा आक्रोश, किया चक्काजाम
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम धापेवाड़ा में चौपहिया वाहन की टक्कर से सोमवार अलसुबह एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में उक्त मार्ग पर आए दिन बढ़ते हादसे तथा इसे रोकने में विफल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखा गया है। ग्रामीणों द्वारा टायर जलाकर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, इरफान पिता रमजान उम्र-35 वर्ष निवासी ग्राम धापेवाड़ा मॉर्निंग वॉक के लिए बालाघाट-लामटा मार्ग पर गया था। तभी लामता से बालाघाट की ओर आ रहे चौपहिया वाहन जिसके पीछे डीजे बंधा होना बताया जा रहा है, उसने इरफान को टक्कर मारकर फरार हो गया।
स्पीडब्रेकर बनाने व सीसीटीवी कैमरे लगाने रखी मांग
जानकारी के अनुसार, सुबह लामटा-बालाघाट मार्ग पर हादसे के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई, लेकिन पुलिस तत्काल वहां नहीं पहुंच सकी। जिसे लेकर भी ग्रामीण आक्रोशित दिखे। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की कि उक्त मार्ग पर ब्रेकर बनाया जाएं, जिससे लापरवाही पूर्वक वाहन चालकों पर अंकुश लगाया जा सके और दुर्घटनाएं कम हों। किसी की भी दुर्घटना में मौत हो जाती है, तो उसका साक्ष्य नहीं मिल पाता है। उक्त मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर उक्त मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो आगामी समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।