अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर पकड़ाया

अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर पकड़ाया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-29 10:19 GMT
अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर पकड़ाया

डिजिटल डेस्क मझौली। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के निर्देशन में थाना मझौली एवं पुलिस चौकी मड़वास के माध्यम से प्रधान आरक्षक राजकुमार पाठक हमराह स्टाफ भूपेश सिंह कर्चुली एवं सैनिक महिपाल सिंह को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर गोपद नदी से अवैध रेत परिवहन करते टिकरी भुमका मार्ग में स्वराज कंपनी का नीले कलर का ट्रैक्टर बिना नंवर का अवैध रूप से फुल भरी ट्राली रेत के साथ आरोपी चालक कृष्ण देव सिंह पिता बाबूलाल सिंह गौड़ उम्र 22 वर्ष साकिन कुसमी थाना कुसमी के विरुद्ध धारा 379, 114 आईपीसी एक्ट की धारा खनिज अधिनियम की धारा 53, 1, 2, 5 गौड़ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ट्रैक्टर का वाहन स्वामी श्रीनिवास साकेत पिता सुखलाल साकेत का बताया गया।
वही 28 सितंबर को मझौली पुलिस ने ग्राम पंचायत देवरी के खेल मैदान से अवैध मुरूम उत्खनन करते एक लाल रंग का ट्रैक्टर पकड़ कर थाना लाया गया पूछने पर प्रभारी टीआई एसके द्विवेदी ने बताया कि यह ट्रैक्टर शासकीय कार्य में लगा था रंजिशन लोग शिकायत कर परेशान कर रहे हैं। वैसे ट्रैक्टर को थाना परिसर में खड़ा करा लिया गया है और उसकी विवेचना की जा रही है जैसा होगा उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News