स्कूल की प्रताडऩा से तंग आकर छात्रा ने दी जान
छिंदवाड़ा स्कूल की प्रताडऩा से तंग आकर छात्रा ने दी जान
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। शहर के परासिया रोड स्थित गुरुकुल में अध्ययनरत दसवीं की छात्रा ने बीते शनिवार को जहर का सेवन कर लिया था। नागपुर में इलाज के दौरान मंगलवार को बच्ची की मौत हो गई। मृतका की मां और परिजनों ने स्कूल के टीचर पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है। इसी मानसिक प्रताडऩा के चलते बच्ची ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है।
बरारीपुरा निवासी १५ वर्षीय बच्ची की मां दीपमाला चरपे ने आरोप लगाते हुए बताया कि स्कूल प्रबंधन और शिक्षिका द्वारा बच्ची पर गलत आरोप लगाए गए थे। इसी के चलते वह मानसिक तनाव में थी। इसी तनाव के चलते बीते शनिवार को बच्ची ने जहर का सेवन कर लिया था। इलाज के दौरान नागपुर में बच्ची ने दम तोड़ दिया। दीपमाला का आरोप यह भी है कि बच्ची के इलाज के दौरान स्कूल से कुछ लोग नागपुर आए थे और दबाव बनाया जा रहा था कि इस मामले में स्कूल का नाम ना उजागर किया जाए। मृतका के पिता मनोज चरपे ने पुलिस से निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
मर्ग डायरी का इंतजार-
सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा का कहना है कि बच्ची की मृत्यु नागपुर में इलाज के दौरान हुई है। नागपुर में ही पीएम हुआ है। नागपुर से मर्ग डायरी प्राप्त होने के बाद परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
क्या कहते हैं प्राचार्य-
बच्ची पढ़ाई में काफी होनहार थी। बच्ची को स्कूल टीचर और प्रबंधन की ओर से कभी कुछ नहीं कहा गया। शनिवार को स्कूल से लौटने के बाद घर पर बच्ची ने जहर का सेवन किया था