मुरुम खदान में डूबने से तीन बच्चों की मौत

परसवाड़ा मुरुम खदान में डूबने से तीन बच्चों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-01 11:04 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, लामटा, परसवाड़ा। लामटा थाना क्षेत्र के ग्राम मौरिया में मुरुम खदान में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। थाना प्रभारी अरुण मर्सकोले ने बताया कि मृतक धनेश पिता नारायण वरले (15), सूर्यम पिता सुखचंद मुरते (12) और डेविन पिता रामकुमार कावरे, तीनों मौरिया के रहने वाले थे, जो बुधवार सुबह 10 बजे अपने घर से मवेशी चराने साइकिल से निकले थे। शाम 5 बजे तक घर नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा आसपास तलाश की गई। खदान के पास जाकर देखने पर एक बालक मृत अवस्था में मिला। परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से शाम तक अन्य दो बच्चों के शव खदान से निकाले गए। मौके से बच्चों के कपड़े और साइकिल बरामद हुई है। खबर लिखे जाने तक पंचनामा कार्रवाई जारी रही। बताया गया कि तीनों शवों का आज गुरुवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त की है। गौरतलब है कि जून 2022 में मलाजखंड थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से एक साथ तीन बच्चों की मौत की खबर सामने आई थी।

Tags:    

Similar News