चिटफंड कंपनियों के झांसे में आकर हजारों लोग गंवा चुके अपनी जमापूंजी
जिला पुलिस के शिविर में पहुंचे 400 आवेदक चिटफंड कंपनियों के झांसे में आकर हजारों लोग गंवा चुके अपनी जमापूंजी
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। हजारों लोगों की जमापूंजी को हड़पने वाली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ पुलिस एक बार फिर से अभियान चलाकर कार्रवाई करने जा रही है। कंपनियों की जालसाजी का शिकार हुए लोगों की शिकायतों को एकत्र करने के लिए सिंगरौली पुलिस द्वारा शिकायत निवारण शिविर का आयोजन एसपी ऑफिस में किया गया। कलेक्टर रजीव रंजन मीना और एसपी वीरेंद्र सिंह की मौजूदगी में आयोजित शिविर में 400 से अधिक लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। शिकायतों को सुनने के बाद कलेक्टर और एसपी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जिन कंपनियों ने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। उनके खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी गई है। जिले में अब तक 20 चिटफंड कंपनियां चिन्हित हुई हैं, जिन्होंने लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनसे रुपए जमा कराये और अभी तक वापस नहीं किये हैं।
इन कंपनियों की मिली शिकायतें
जिले में चोरी-छिपे संचालित होने वाली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ चार सौ से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिसमें सर्वमंगला, एवर लाइट, सरई सिटी, रिलेवल, जिला साईन, एचबीएन, एचएनसी, लोकहित, सहारा, पीएसीएल, पेटोन, जैग पोलीमार, जीएन गोल्ड, सनसाइन, व्हिल मैचुअल, नाऊनिधि, रोजवैली, इंडस ब्रोकर, जीवन सरल इन्फ्रा, स्मार्ट वैल्यू प्रोडक्ट, टीआरएमएल, स्टार मल्टी परपज, डीटी मार्केङ्क्षटग, गणपति क्रेडिट, बीएएसआईएल, कैमुना, मिलानी, एम वेडिंग, टेंट प्लस शामिल हैं। इन कंपनियों के खिलाफ पुलिस अब जब्ती की कार्रवाई शुरु करने जा रही है।
जब्त की जा चुकी है इनकी संपत्ति
पूर्व में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा आधा दर्जन से अधिक कंपनियों की संपत्ति को जब्त किए जाने की कार्रवाई की जा चुकी है। इन कंपनियों में एवरलाइट, स्वर्ण मंगला, ऑप्शन वन, विवेकानंद, लोकहित भारती, डीजीआर फर्म की जमीने जब्त की जा चुकी हैं। एसपी श्री सिंह का कहना है कि शिविर में जो शिकायतें प्राप्त हुई हैं उन शिकायतों की जांच किए जाने के बाद संबंधित कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिविर में एएसपी अनिल सोनकर, सीएसपी देवेश पाठक, एसडीओपी राजीव पाठक, टीआई यूपी सिंह, नागेंद्र सिंह, मनीष त्रिपाठी, अरुण पांडेय सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।