घर-घर पूजे गये नाग देवता शिवालयों में रही भारी भीड
सलेहा घर-घर पूजे गये नाग देवता शिवालयों में रही भारी भीड
डिजिटल डेस्क, सलेहा.। नाग पंचमी के पावन अवसर पर सलेहा क्षेत्र में स्थित प्राचीन धार्मिक शिवालयों में धर्म प्रेमियों द्वारा भगवान शिव को दूध, धूप, नारियल वेल पत्र पुष्प अर्पित किये गये एवं नाग देवता को दूध पिलाया गया। सभी धार्मिक स्थलों में पहुंचकर भगवान की पूजा आरधना की गई एवं ग्रामीण अंचलों में कुश्ती का आयोजन किया गया। इसी दौरान सलेहा समीपस्थ ग्राम गंज में चौरसिया समुदाय द्वारा चौरसिया दिवस पर नाग पंचमी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस त्यौहार को मनाने के लिए चौरसिया समुदाय के नयागांव, पटना, गंज निवासियों द्वारा मंदिर परिसर में एकत्र होकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा प्रतियोगिताओं के साथ वाहन रैली का आयोजन किया गया और माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया गया। इस दौरान सामूहिक रूप से प्रसाद का वितरण किया गया और नाग पंचमी का त्यौहार सलेहा क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।