हाथी दांत की तस्करी में भी एक तेन्दुआ खाल तस्कर की है तलाश
हाथी दांत की तस्करी में भी एक तेन्दुआ खाल तस्कर की है तलाश
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। कुछ दिनों पहले वन विभाग वैढऩ की टीम द्वारा पकड़े गये तेन्दुआ खाल और पेंगोलिन सहित तीन आरोपियों में से एक को वन विभाग इंदौर की विशेष शाखा को भी है। उनमें से एक आरोपी विजय गुर्जर हाथी दांत तस्करी मामले में भी शामिल बताया गया है। वन विभाग के सूत्रों की मानें तो आरोपी को वन विभाग इंदौर की विशेष शाखा भी तलाश रही थी। इंदौर वन विभाग का वांछित इस आरोपी को विधिवत ले जाने वहां से टीम वैढऩ आने की भी खबर है। बताया जाता है कि शातिर तस्कर विजय अर्से से वन्य प्राणियों की बेशकीमती खाल, दांत व अन्य महत्वपूर्ण अंगों की तस्करी में संलिप्त रहा है।
आरोपी तस्कर विजय गुर्जर अन्य आरोपी तस्करों के साथ पचौर वैढऩ जेल में निरूद्ध बताया जाता है। वन विभाग कि विशेष टीम के लिए वांछित इस आरोपी को यहां से इंदौर ले जाने के लिए आ चुकी है। वन विभाग के स्थानीय सूत्रों की मानें तो विशेष टीम आरोपी हाथी दांत तस्कर विजय के खिलाफ प्रोडक्शन रिमांड भी लेकर आई है। ताकि जेल से विधिवत इस आरोपी को ले जाया जा सके। स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों ने इस वारंट के संबंध में सीजेएम न्यायालय को भी चर्चा कर अवगत कराया गया।