चोरी के आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख 80 हजार की सामग्री जब्त
चोरी के आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख 80 हजार की सामग्री जब्त
डिजिटल डेस्क सीधी। सप्ताह भर पूर्व हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही 2 लाख 80 हजार का सामान जब्त किया है।
बताया गया है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में 7 सितंबर को रामपुर नैकिन के विभव ट्रेडर्स के मालिक अतुल गुप्ता ने थाना आकर यह रिपोर्ट किया कि आज दोपहर को जब मैं और मेरी पत्नी किसी काम से बाहर गए थे उस वक्त मेरे घर में रखी मेरी अलमारी से किसी अज्ञात चोर ने 3 लाख रूपये चोरी कर लिया है। शिकायत पर थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक अशोक पांडे द्वारा मामले की तस्दीक कर चोरी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसमें जानकारी प्राप्त हुई कि फरियादी के घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिसका फुटेज निकालने पर एक व्यक्ति उसमें चोरी करते हुए दिखा जिसकी पड़ताल करने पर संदिग्ध शिवम सेन पिता राम चरण सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम झांझ बकैनिहा टोला को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी करना कबूल किया गया एवं 2 लाख 74 हजार रूपये नगद तथा एक मोबाइल कीमती 2500 रुपए को जप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश अनुसार आरोपी को जिला जेल सीधी दाखिला कराया गया। इसी तरह एक अन्य मामले में देहात गस्त के समय जानकारी मिली कि ग्राम हत्था के पास रघुनाथपुर में एक व्यक्ति लोहे का बका लहराते हुए खड़ा है जिससे वहां भय के वातावरण का निर्माण हो रहा है एवं उक्त व्यक्ति कभी भी कोई अप्रिय वारदात घटित कर सकता है। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल कार्यवाही करते हुए रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया जिससे नाम पूछने पर अपना नाम मनोज सेन पिता श्यामसुंदर सेन उम्र 24 वर्ष निवासी रघुनाथपुर बताया। उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लोहे के धारदार हथियार को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश अनुसार आरोपी को जिला जेल सीधी दाखिला कराया गया। उपरोक्त समस्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक संतोष चौरसिया, सहायक उपनिरीक्षक इंद्र बली सिंह, प्रधान आरक्षक संदीप वर्मा, रामबाबू दीपांकर, आरक्षक सत्येंद्र सिंह, सुनील त्रिपाठी व रामप्रकाश साकेत का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।