शहर में घटी संक्रमण की रफ्तार, 68 नए केस, 86 ठीक हुए
छिंदवाड़ा शहर में घटी संक्रमण की रफ्तार, 68 नए केस, 86 ठीक हुए
Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-02 09:57 GMT
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब शहर के मुकाबले जुन्नारदेव ब्लॉक में तेजी से फैल रही है। मंगलवार को ६८ नए केस सामने आए हैं, जिसमें २९ मामले जुन्नारदेव ब्लॉक के हैं। यहां एक्टिव केस की संख्या १२२ हो गई है।
जानकारी अनुसार जिले में मंगलवार को ६८ नए संक्रमित सामने आए हैं। जिसमें छिंदवाड़ा में २१, पांढुर्ना में ७, सौंसर में ८, जुन्नारदेव में २९, परासिया में २ और बिछुआ में १० मरीज मिले हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि आज कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की संख्या ८६ रही।
जिले में एक्टिव केस ४१५
छिंदवाड़ा ७९
जुन्नारदेव १२२
अमरवाड़ा ०९
बिछुआ १०
चौरई २४
हर्रई ०५
मोहखेड़ ०७
परासिया ३३
पांढुर्ना ५७
सौंसर ६०
तामिया ०९