लॉकडाउन का संपूर्ण जिले में पूर्णत: किया गया पालन सड़कें रहीं सूनी,चप्पे-चप्पे पर पुलिस रही तैनात

लॉकडाउन का संपूर्ण जिले में पूर्णत: किया गया पालन सड़कें रहीं सूनी,चप्पे-चप्पे पर पुलिस रही तैनात

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-13 11:22 GMT
लॉकडाउन का संपूर्ण जिले में पूर्णत: किया गया पालन सड़कें रहीं सूनी,चप्पे-चप्पे पर पुलिस रही तैनात

डिजिटल डेस्क सिंगरौली | सिंगरौली कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा संपूर्ण जिले में प्रत्येक रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन विगत दिवस घोषित किया गया है। जिसके परिपालन में आज जिले में लॉकडाउन पूर्णत: रूप से प्रभावशील रहा। लॉकडाउन को लेकर आम जन पूर्ण रूप से रहे सतर्क तथा जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का पालन किया गया। वहीं शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के भी हाट बाजार तथा सड़कें सूनी रहीं। हर प्रमुख स्थलों पर जहां पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस हर स्थलों पर तैनात रही एवं लॉकडाउन का पालन कराती रही। वहीं नगर निगम अमले के द्वारा कई सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों में सेनेटाइजर करते रहे तथा आम नागरिकों को घर से बाहर न निकलने हेतु प्रेरित करते रहे। कलेक्टर एवं एसपी ने पूरे हालात का लेते रहे जानकारी इस दौरान कलेक्टर श्री मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिंह के द्वारा संपूर्ण लॉकडाउन से संबंधित हालातों का जायजा लेते रहे। कलेक्टर व एसपी ने एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना व चौकी प्रभारियों, एसडीओपी, सीएसपी समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा करते रहे। जिले में रविवार को टोटल लॉकडाउन शांतिपूर्ण तरीके से रहा है।

Tags:    

Similar News