सुनीता गोस्वामी की समस्या का हुआ त्वरित निराकरण, मिली ट्राई सायकल की सौगात "कहानी सच्ची है"
सुनीता गोस्वामी की समस्या का हुआ त्वरित निराकरण, मिली ट्राई सायकल की सौगात "कहानी सच्ची है"
डिजिटल डेस्क, सीधी। रैन बसेरा सीधी से आई 27 वर्षीय दिव्यांग सुनीता गोस्वामी ने कभी नहीं सोचा था कि उनकी समस्या का त्वरित निराकरण संभव हो सकेगा और उन्हें सहजता से इसका लाभ प्राप्त होगा। सुनीता ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को बताया कि दोनों में पैर से विकलांग हो जाने के कारण वे चलने में असक्षम है। उन्हें कहीं भी आने-जाने के लिए सहारे की आवश्यकता पड़ती है। वह अपना काम स्वयं नहीं कर पाते हैं। उन्होने कहा कि यदि हमें ट्राई सायकल प्राप्त हो जाये तो वे अपना कार्य किसी के सहारे के बिना भी स्वयं कर सकेगें और कही भी आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। उसकी शारीरिक स्थिति को देखते हुए कलेक्टर श्री चौधरी ने सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग की ओर से ट्राई सायकल प्रदान करायी गयी। सुनीता ने बताया कि उन्हें शासन की अन्य योजनाओं का भी लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 600 रुपये प्रतिमाह मिलती है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत उन्हें खाद्यान भी प्राप्त हो रहा है। समस्या का त्वरित निराकरण होने से सुनीता गोस्वामी द्वारा खुशी व्यक्त की गई है।