बारिश से गन्ने का उत्पादन प्रभावित शक्कर के दाम में भी आया उछाल

नागपुर बारिश से गन्ने का उत्पादन प्रभावित शक्कर के दाम में भी आया उछाल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-09 12:29 GMT
बारिश से गन्ने का उत्पादन प्रभावित शक्कर के दाम में भी आया उछाल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बेमौसम बारिश के कारण गन्ने की फसल काफी प्रभावित हुई है, जिससे शक्कर का उत्पादन कम हुआ है। बताया जा रहा है कि आम तौर पर मई माह तक चलने वाले शक्कर कारखाने फरवरी-मार्च के बीच ही बंद हो गए हैं। परिणाम स्वरूप शक्कर का उत्पादन काफी प्रभावित हुआ है। पिछले एक सप्ताह के भीतर शक्कर के दाम में 150 रुपए प्रति क्विंटल (1.5 रुपए प्रति किलो) का उछाल आया है। आने वाले दिनों में बढ़त का सिलसिला जारी रहने की संभावना व्यापारियों द्वारा व्यक्त की जा रही है। गन्ने के थोक व्यापारी पंकज सोमैया ने बताया कि इस साल गन्ने की बुवाई काफी अच्छी थी, गन्ने का प्रति एकड़ का उतारा 50 टन आने की उम्मीद थी, लेकिन बारिश ने गन्ना किसानों का गणित बिगाड़ दिया। यह केवल 25 टन ही मिला। इस साल 10 लाख टन गन्ने की कमी बताई जा रही है। अभी शादी ब्याह का सीजन मुहाने पर है और शक्कर के दाम 1.5 रुपए प्रति किलो बढ़ गए है। अगस्त माह से त्योहार शुरू हो जाएंगे। त्योहारों में शक्कर की मांग और भी बढ़ जाती है ऐसे में साल के अंत तक शक्कर के दाम में अच्छा-खासा उछाल आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी बाजार में शक्कर एसएस 3750 रुपए, एम 3700 रुपए और एम 3900 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही है। खुदरा बाजार में इसके दाम 42 से 45 रुपए प्रति किलो के बीच चल रहे हैं। आने वाले दिनों में शक्कर के दाम में 200 प्रति क्विंटल तक का उछाल अाने की संभावना जताई जा रही है। 

विदेशी बाजार में भी तेजी

शक्कर के दाम में श्देशी बाजार में भी तेजी दर्ज की जा रही है। भारत से शक्कर का निर्यात भी किया जाता है। दाम में उछाल आने की यह भी एक वजह बताई जा रही है। 
 

Tags:    

Similar News