मुख्यालयों में अनुपस्थित रहने पर पटवारियों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही

मुख्यालयों में अनुपस्थित रहने पर पटवारियों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-08 10:13 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, डिंडोरी। कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने कहा कि पटवारी अपने-अपने मुख्यालयों में रहना सुनिश्चित करें। मुख्यालयों में अनुपस्थित रहने की शिकायत मिलने पर पटवारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि पटवारी नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन एवं बीपीएल के प्रकरणों का निराकरण करने के लिए गांवों का भ्रमण करें और शिविर लगाकर सभी प्रकरणों का निपटारा करें। कलेक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर, सहायक कलेक्टर, एसडीएम डिंडौरी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, कार्यपालन यंत्री पीएचई, कार्यपालन यंत्री आरईएस, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा कि जिले में सभी को कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। उन्होंने जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण और उसके बचाव की तैयारियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही के लिए कार्ड बनाने के निर्देश दिए। नवीन पात्रता पर्ची एवं राशन वितरण के संबंध में जानकारी ली गई। वनाधिकार हक प्रमाण पत्र, राशन पात्रता पर्ची और धान उपार्जन केन्द्रों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि धान उपार्जन केन्द्रो में बारदाना, छन्ना एवं पंखा की समुचित व्यवस्था की जाए। धान खरीदी का भण्डारण एवं परिवहन नियमित रूप से किया जाए। धान खरीदी केन्द्रो में साफ-सुथरा धान खरीदा जाए। कलेक्टर ने कहा कि सहकारी उचित मूल्य की दुकानों से उपभोक्ताओं को शत् प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण किया जाए। खाद्यान्न वितरण के लिए मुनादी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण में लापरवाही बरतने वाले सेल्समैनों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के प्रकरण बिना किसी कारण के लंबित न रहे। आवेदनकर्ता को पात्र/अपात्र होने की सूचना दी जाए। कलेक्टर ने आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना और स्वामित्व योजना की प्रगति की भी समीक्षा की। जिला प्रबंधक वेयर हाउस को जारी होगा नोटिस:- कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने जिला प्रबंधक वेयर हाउस को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रबंधक वेयर हाउस का दो दिवस का वेतन भी काटा जायेगा। कलेक्टर ने इसी प्रकार से तहसीलदार डिंडौरी को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

Similar News