कहानी मतदान की - पहली बार मतदान कर खिले युवाओं के चेहरे -
कहानी मतदान की - पहली बार मतदान कर खिले युवाओं के चेहरे -
डिजिटल डेस्क, आगर-मालवा। आगर विधानसभा क्षेत्र में लोकतंत्र के महापर्व मतदान में पहली बार मतदान करने वालों में अलग ही उत्साह देखने को मिला है। उन्हें सुबह से ही मतदान केंद्र पर युवक युवतिया ख़ुशी ख़ुशी मतदान करने पहुंच रहे हैं। आगर के अंशुल सोनी कहते हैं कि वे सुबह से ही मतदान करने की ललक थी और आज मतदान केंद्र 149 पर पहली बार मतदान कर ख़ुशी मिली है। अंशुल का कहना है कि अभी तक अपने बड़ों और साथियों को ही वोट करते देखता था। मेरी भी इच्छा होती थी कि वोट डालूं, लेकिन उम्र 18 वर्ष से कम होने की वजह से वोटर लिस्ट में नाम नहीं था। विधानसभा उप चुनाव से पूर्व मैने फार्म भरकर अपना वोट और पहचान पत्र बनाया है। हम सभी को देशहित में वोट करना चाहिए। ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके। आगर के ही रहने वाले युवा मतदाता तनिष्क अग्रवाल ने मतदान केंद्र 153 में पहली बार मतदान किया। वो कहते है कि मैंने जिस दिन वोटर आईडी बनवाने के लिए फार्म भरा था, उसी दिन से वोट डालने को लेकर काफी उत्साहित था। आज पहली बार मतदान किया है। वोट डालकर अच्छा लगा है। वोट डालना सबका अधिकार है। इसलिए हमेशा नागरिकों को अपने वोट का प्रयोग करना चाहिए। तनिष्क कहते है कि कोविड 19 को लेकर मतदान केंद्र पर काफी अच्छे इंतजाम किये गए हैं मतदान केंद्र पर सेनेटाइजर, मास्क , हाथो में पहनने के दस्ताने भी दिए जा रहे हैं। साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इतनी अच्छी व्यवस्था निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने की है इसके लिए में उनको धन्यवाद ज्ञापित करता हू।