मामा का मोबाइल चुराया और उसी से भांजे को लगाया 32 हजार का चूना
मामा का मोबाइल चुराया और उसी से भांजे को लगाया 32 हजार का चूना
डिजिटल डेस्क सीधी। पहले मामा का मोबाइल पार किया और फिर उसी मोबाइल से भांजे को करीब 32 हजार का चूना लगा दिया है। धोखाधड़ी की जानकारी तब हुई जब मामा ने फोन पर भांजे को बताया कि उसने किसी तरह के पैसे की मांग नहीं की थी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मझरेटी खुर्द का बताया गया है। पीडि़त आशीष मिश्रा निवासी मझरेटी खुर्द ने बताया कि भमरहा निवासी अखिलेश्वर पाण्डेय उसके मामा बृजेश पाण्डेय के परिवार से ताल्लुख रखता है। दोनों मुंबई में काम करते हैं। बीते महीने अखिलेश्वर ने उसके मामा बृजेश पाण्डेय का मोबाइल पार कर दिया था। इसके साथ ही उसे पता था कि वह मामा से 15 हजार रूपये पूर्व में कर्ज बतौर ले चुका है। मोबाइल पार करने के बाद आरोपी अखिलेश्वर ने उसे मैसेज भेजा कि कुछ रूपयों की जरूरत है जिस कारण वह बताये गये खाता नंबर में रूपये भेज दे। मामा का मैसेज मिलते ही आशीष ने प्रकाश मौर्या के आंध्रा बैंक के खाते में और मुबारक कोसी के एक्सिस बैंक के खाते में करीब 32 हजार रूपये भेज दिये। दूसरे खाताधारकों के खाते में पेैसे भेजने का कारण मामा द्वारा कथित तौर पर लिये गये पैसों को चुकता करना रहा है। इसीलिये संदेह भी नहीं हुआ किंतु होश उस समय उड़ गये जब मामा से कुछ दिनों बाद बात हुई तो उन्होने बताया कि उससे किसी तरह की राशि नहीं मांगी गई थी। घटना जनवरी महीने की बताई गई है। जानकारी होने पर आशीष मिश्रा द्वारा मुंबई के पुलिस थाने में आरोपी अखिलेश्वर के खिलाफ रिपोर्ट तो दर्ज कराई ही गई साथ ही थाना केातवाली सीधी में भी धोखाधड़ी की रिपोर्ट लिखाई गई है। काफी दिनों बाद भी कोतवाली पुलिस ने अभी तक मामले को संज्ञान में नहीं लिया है। मोबाइल के मार्फत फर्जी मैसेज से की गई धोखाधड़ी का शिकार आशीष मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।