तेज रफ्तार कार खंबे से टकराकर पलटी, वनरक्षक की मौत
छिंदवाड़ा तेज रफ्तार कार खंबे से टकराकर पलटी, वनरक्षक की मौत
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। सांवरी चौकी क्षेत्र के ग्राम जूनापानी में गुरुवार देर रात २.३० बजे एक तेज रफ्तार कार बिजली के खम्बे से टकराकर पलट गई। कार में सांवरी वनपरिक्षेत्र में पदस्थ डिप्टी रेंजर और तीन वनरक्षक सवार थे। इस हादसे में एक वनरक्षक की मौत हो गई। वहीं अन्य वनकर्मियों को गंभीर चोट आई है। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। डिप्टी रेंजर को प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
चौकी प्रभारी विक्रम बघेल ने बताया कि मुलताई मार्ग पर ग्राम जूनापानी के समीप तेज रफ्तार ब्रीजा कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लगे बिजली के खम्बे से टकराकर पलट गई। कार में डिप्टी रेंजर नंदराम वर्मा, लावाघोघरी निवासी ३५ वर्षीय राजू पिता गोधिया भलावी, सौरभ चौहान, इमलीखेड़ा निवासी मीरनलाल पिता प्रेमलाल उईके सवार थे। सभी घायलों को डायल-१०० और निजी वाहन की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। जांच के बाद चिकित्सकों ने राजू भलावी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों में से नंदराम वर्मा को नागपुर रेफर किया गया है।
कार से निकले थे गश्त पर-
घायल वनकर्मी मीरनलाल उईके ने अस्पताल चौकी पुलिस को बयान में बताया कि वे सभी ब्रीजा कार से जंगल के गश्त पर निकले थे। इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।