कलियुगी पुत्र ने पिता को मौत के घाट उतारा, घास काटने को लेकर हुआ था विवाद
कलियुगी पुत्र ने पिता को मौत के घाट उतारा, घास काटने को लेकर हुआ था विवाद
डिजिटल डेस्क, सीधी। कलियुगी पुत्र ने सभी मर्यादाओं को तार-तार करते हुए अपने बुजुर्ग पिता को लाठियों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। विवाद घास काटने को लेकर शुरू हुआ जो पिता-पुत्र के बीच मारपीट में बदल गया। दोनों के बीच विवाद ज्यादा बढ़ने पर लाठियों से हमला शुरू हो गया। पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है। रामपियारे बैगा की मौत होने पर इसमें धारा 302 आईपीसी और बढ़ाकर केस डायरी विवेचना के लिये बहरी थाना भेजी जा रही है।
ऐसे हुआ विवाद
घटना में आरोपी पुत्र को भी चोटें आने पर उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बहरी थानान्तर्गत जेठुला गांव में शनिवार 7 अगस्त की शाम करीब 5 बजे रामपियारे बैगा पिता सत्यभान बैगा उम्र 60 वर्ष एवं उसके बड़े पुत्र दादूलाल उर्फ अबिका बैगा उम्र 27 वर्ष के बीच घास काटने केा लेकर कहासुनी शुरू हेा गई। दोनों के बीच विवाद ज्यादा बढ़ने पर लाठियों से हमला शुरू हो गया। आरोपी दादूलाल ने बुजुर्ग पिता पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाईं जिसके चलते उसे संघातिक चोटें आने के कारण उसकी हालत गंभीर हो गई। बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची 100 डायल पुलिस ने रामपियारे बैगा एवं दादूलाल बैगा को उपचार के लिये रात करीब 7 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पसलियों में घातक चोटें आने के कारण आज सुबह 9.30 बजे उपचार के दौरान रामपियारे बैगा ने दम तोड़ दिया।
विवेचना कर रही पुलिस
जिला अस्पताल स्थित पुलिस सहायता केन्द्र में आरोपी दादूलाल उर्फ अम्बिका बैगा उम्र 27 वर्ष के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 आईपीसी के तहत आरंभ में अपराध पंजीबद्ध किया था। रामपियारे बैगा की मौत होने पर इसमें धारा 302 आईपीसी और बढ़ाकर केस डायरी विवेचना के लिये बहरी थाना भेजी जा रही है।