जोश व उल्लास के साथ आगाज़ हुआ एसआईआरटी कॉलेज के टेक्नोसागा 2022 का
टेक्नोसागा 2022 जोश व उल्लास के साथ आगाज़ हुआ एसआईआरटी कॉलेज के टेक्नोसागा 2022 का
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सेज ग्रुप का सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (एसआईआरटी) कॉलेज देश के अग्रणी संस्थान में अपना स्थान रखता है। लगभग 20 वर्षो से एसआईआरटी कॉलेज इंजीनियरिंग , मैनेजमेंट व फार्मेसी में अव्वल रहा है। कॉलेज स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री रेडी एजुकेशन , कॉर्पोरेट ट्रेनिंग व ग्लोबल एक्सपोज़र देता है , स्टूडेंट के सर्वांगीण विकास के लिए तरह के प्रोग्राम्स आयोजित किये है ताकि स्टूडेंट्स अपने अंदर की प्रतिभा को और निखार पाए। इसी श्रृंखला में कॉलेज में 11 व 12 नवंबर को दो दिवसीय "टेक्नोसागा 2022 " का भव्य शुभारम्भ हुआ। टेक्नोसागा का उद्धघाटन सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल व विशेष अतिथि दिनेश कुंवर पटेल ने किया। दिनेश पटेल एक शिक्षक है व भारत के प्रथम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस ह्यूमन रोबोट शानू के निर्माता है !इंजी संजीव अग्रवाल ने कॉलेज के समस्त स्टाफ व स्टूडेंट्स को इस विराट आयोजन की बधाई दी व अपने संबोधन में स्टूडेंट्स को जीवन व करियर को लेकर मोटीवेट किया। एसआईआरटी कॉलेज के डायरेक्टर डॉ राजीव श्रीवास्तव ने टेक्नोसागा 2022 की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की । टेक्नोसागा में कॉलेज के फैकल्टी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
आयोजन में विभिन्न टेक्निकल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एसआईआरटी स्टूडेंट एक्टिविटी सेल द्वारा किया गया। इस उत्सव का मुख्य आकर्षण रोबो रेस रखा गया। प्रांगण में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए है पूरा कैंपस छात्रों से भरा हुआ था। इस उत्सव में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं जैसे ब्रिज मेकिंग, वेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, सर्किट मेनिया, बैडमिंटन, कुक द कोड, गली क्रिकेट, फील इट रील इट, इनोवेशन एंड आडिया, लेन गेमिंग, प्ले विथ आर्डिनों, ट्रेजर हंट, टेक्निकल मॉडल मेकिंग, टेक्निकल रंगोली, पोस्टर मेकिंग, टेक्निकल पेपर प्रेजेंटेशन , सेज क्लिक, मिनी मूवी मेनिया आदि का आयोजन किया जायेगा। कॉलेज के एलुमनाई भी इस आयोजन में हिस्सा ले रहे है।विजेताओं के लिए पुरस्कार भी रखे गए है।