सीधी: 20 हजार 192 हेक्टेयर वनों का हुआ उपचार वन विभाग की ग्रीन इण्डिया मिशन योजना से उपलब्ध हुआ वैकल्पिक रोजगार

सीधी: 20 हजार 192 हेक्टेयर वनों का हुआ उपचार वन विभाग की ग्रीन इण्डिया मिशन योजना से उपलब्ध हुआ वैकल्पिक रोजगार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-29 08:30 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सीधी। सीधी प्रदेश के 14 जिलों के 18 वन मण्डलों के 7 लाख 35 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फैले ऐसे 722 माइक्रोवाटर शेड की पहचान कर ली गई हैं, जो जलवायु परिवर्तन के खतरों से घिरे हैं। राष्ट्रीय जल परिवर्तन कार्य-योजना के अंग के रूप में ग्रीन इण्डिया मिशन योजना में अभी तक प्रदेश के 20192 हेक्टेयर वनों का उपचार किया जा चुका है। इसके साथ ही इन वनों पर आश्रित स्थानीय समुदाय के सामाजिक, आर्थिक रूप से पिछड़े हितग्राहियों को चिन्हांकित कर उन्हें वैकल्पिक रोजगार के साधन उपलब्ध किए जा रहे हैं। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री लालसिंह रावत ने बताया कि ग्रीन इंडिया मिशन योजना में ऐसे क्षेत्रों का लैंडस्केप आधारित उपचार किया जा रहा है जिनसे जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों से प्रतिकूल प्रभावित होना संभावित है, वहाँ ऐसे वन क्षेत्रों का ह्रास होने से इन वनों पर आश्रित स्थानीय समुदायों को भी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। श्री रावत ने बताया कि वैज्ञानिकों द्वारा ऐसे क्षेत्रों में फैले माइक्रोवाटर शेड की पहचान कर ली गई है।

Similar News