गंदगी फैला रहे दुकानदार, नगर पालिका ने लगाया जुर्माना

- शहर को स्वच्छ रखने और अतिक्रमण हटाने चलया जा रहा अभियान गंदगी फैला रहे दुकानदार, नगर पालिका ने लगाया जुर्माना

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-07 15:10 GMT
गंदगी फैला रहे दुकानदार, नगर पालिका ने लगाया जुर्माना

डिजिटल डेस्क सीधी। नियम कायदों की परवाह न करने वाले शहर के 79 दुकानदारों के खिलाफ नगर पालिका ने चालानी कार्यवाही की है। इसके पूर्व इन दुकानदारों को समझाइस भी दी जा चुकी है। समझाइस की अनसुनी करने पर कार्यवाही कर 8 हजार रूपये का राजस्व वसूला गया है।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा शहर में किये गये अतिक्रमण को हटाने का शनिवार से ही अभियान चलाया गया है। चलाये गये अभियान के तहत बाजार क्षेत्र के प्रमुख स्थानों से अतिक्रमण हटा दिए गए हैं। इसके साथ ही शहर को साफ-सुथरा बनाने की अपील के साथ स्वच्छता का अभियान भी चलाया जा रहा है। साफ-सफाई की अनदेखी करने और समझाइस के बाद भी अतिक्रमण करने पर नगर पालिका ने 79 दुकानदारों के खिलाफ रविवार को चालानी कार्यवाही कर 8 हजार रूपये जुर्माना वसूल किया है। बता दें कि ग्रीन सीधी, क्लीन सीधी को चरितार्थ करने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा अभियान के तहत कार्य किया जा रहा है। रविवार को सुबह से ही नपा के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मैदान में दिखें। जिनके द्वारा नगर पालिका के 24 वार्डो के साथ ही मुख्य बाजार में मौजूद गंदगी को हटवाने के साथ ही सौन्दर्यीकरण पर जोर दिया जा रहा है वहीं मिल रही शिकायतों के आधार पर सार्वजनिक मार्ग को वाधित करने वाले अतिक्रमण को प्रथम चरण मे हटाया जा रहा है। इस दौरान सुश्री कमला कोल मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीधी ने बताया कि ज्यादातर सीधी वासी स्वच्छता प्रेमी हैं, अगर सभी जनो का सहयोग नगर पालिका परिषद को मिल जाये तो अगले राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण मे सीधी जिले को प्रथम पुरस्कार मिल सकता है। इसके लिये बस पहली शपथ यह लेनी होगी कि ना तो हम गंदगी करेगें ना ही किसी अन्य भाई को करने देंगे। अगर कोई करता है तो उसे स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेंगे। नागरिको की भागीदारी से देश का सबसे स्वच्छ शहर सीधी को बनाने के लिये प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।
रविवार को चला सघन स्वच्छता अभियान
रविवार की सुबह से ही नपा कर्मियों के द्वारा अभियान के तहत नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके तहत स्थानीय गॉधी चौक, संजीवनी पालिका बाजार मार्ग, सब्जी मंडी के अंदर-बाहर, सोनांचल बस स्टैंड एवं सुलभ शौचालयों में मौजूद गंदगी को साफ करने का प्रयास किया गया। सफाई कर्मियों के द्वारा उक्त चिहिंत स्थलों पर झाडू, पानी एवं ब्लीचिंग पाउडर के साथ स्वच्छता का आगाज किया गया।
 इनका कहना है
शहर को साफ सुथरा रखने की नगर पालिका के साथ प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी बनती है। ऐसे में अमानक पैमाने से बनी पन्नियों का उपयोग पूरी तरह से बंद करें। मध्य प्रदेश शासन से जारी दिशा निर्देशो का पूरे मन से पालन करें साथ ही सार्वजनिक स्थलो पर ना तो खुद गंदगी करें ना ही किसी अन्य को करने दें। ऐसी स्थिति में जनजागरुकता के माध्यम से उसे भी स्वच्छता की प्रेरणा दें।
सुश्री कमला कोल
सीएमओ, नपा सीधी।

Tags:    

Similar News