तत्काल आय एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र पाकर खुश हैं शिवानी "खुशियों की दास्तां" -

तत्काल आय एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र पाकर खुश हैं शिवानी "खुशियों की दास्तां" -

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-21 08:11 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नई आगर। आगर-मालवा मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित लोकसेवा केन्द्र के माध्यम से तत्काल अपने पिता नागूलाल बामनिया के नाम का आय एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र पाकर ग्राम सालरी निवासी शिवानी की खुशी चेहरे पर साफ दिख रही थी। शिवानी का कहना है कि उसे कक्षा 12 में प्रवेश हेतु पिता जी के नाम का आय एवं मूल निवासी प्रमाणपत्र स्कूल में जमा करने हेतु आवश्यकता थी। पहले इसी काम के लिए सात- आठ दिन लग जाते थे और कार्यालय के चक्कर भी लगाना पड़ते थे। आज लोकसेवा केन्द्र से उन्हें तत्काल ही मूल निवासी प्रमाण पत्र मिल गया है। शिवानी ने लोक सेवा केन्द्र आगर में आज सोमवार को आय एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया और तत्काल ही प्रमाण पत्र मिल गया है। उनको आश्चर्य हो रहा है कि इतनी तत्परतापूर्वक कार्य हो गया। इससे उनकी समय और धन की बचत हुई है। लोक सेवा केन्द्र आगर मालवा से तत्काल ही कुछ पलों में ही मूल निवासी का प्रमाण पत्र पाकर खुशी- खुशी मध्यप्रदेश शासन को धन्यवाद देते हुए अपने घर को रवाना हुई।

Similar News