दो आरोपियों से सात पेटी शराब, तीन कार जब्त
छिंदवाड़ा दो आरोपियों से सात पेटी शराब, तीन कार जब्त
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा में अवैध शराब का कारोबार करने वाला एक फरार आरोपी अपने एक साथी के साथ मिलकर देहात के शंकर नगर में अवैध व्यापार चला रहा था। गुरुवार को छापेमारी कर पुलिस टीम ने दो आरोपियों से सात पेटी शराब और तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली तीन कार जब्त की है। जब्त शराब की कीमत लगभग तीन लाख आंकी जा रही है।
देहात थाना प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार दोपहर शंकर नगर निवासी आसिफ बैग के घर दबिश दी गई थी। तलाशी के दौरान उसके घर की छत पर रखी तीन लाख रुपए कीमत की सात पेटी शराब जब्त की गई है। मौके से शनिचरा बाजार निवासी अस्सू लाम्बा भी धराया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने बैतूल से सोनू मिश्रा से अवैध शराब ली है। इस मामले में सोनू को भी आरोपी बनाया गया है। वहीं तस्करी में इस्तेमाल होने वाली तीन कार भी जब्त की गई है।
कुंडीपुरा पुलिस के चुंगल से भागा था अस्सू-
पुलिस ने बताया कि थर्टी फस्र्ट नाइट के एक दिन पूर्व ३० दिसम्बर को कुंडीपुरा पुलिस ने सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा की नेतृत्व में शनिचरा बाजार निवासी अस्सू लाम्बा के ठिकाने पर दबिश दी थी। यहां से सात पेटी शराब जब्त की गई थी। घर की महिलाओं को आगे कर अस्सू भागने में कामयाब हो गया था। तभी से अस्सू फरार चल रहा था। जिसे शंकर नगर से देहात पुलिस ने पकड़ा है।है।