कृषकों को निर्धारित दर पर गुणवत्तापूर्ण उर्वरक ही विक्रय करें - उप संचालक कृषि उर्वरक विक्रेताओं की बैठक आयोजित

कृषकों को निर्धारित दर पर गुणवत्तापूर्ण उर्वरक ही विक्रय करें - उप संचालक कृषि उर्वरक विक्रेताओं की बैठक आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-21 10:34 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, आगर-मालवा। कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार उप संचालक कृषि आरपी कनेरिया जिले के उर्वरक विक्रेताओं की कलेक्टर सभा कक्ष में बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उप संचालक कनेरिया ने विक्रेताओं को उर्वरक के सुचारू रूप से कृषकों को विक्रय करने, विशेषकर यूरिया का सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से विक्रय करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कृषकों को शासन द्वारा निर्धारित दर पर उत्तम गुणवत्तापूर्ण उर्वरक का विक्रय करें। साथ ही यूरिया का स्टॉक होने पर कृषकों को तत्काल विक्रय किया जाए। इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। उप संचालक कृषि ने कहा कि जिले में यूरिया उर्वरक के काला बाजारी की शिकायत मिलती है तो संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विक्रताओं को केशलेस क्यू.आर.कोड़ जनरेट कराने एवं उर्वरक के सेम्पल देने के भी निर्देश दिये। साथ ही उर्वरक विक्रताओं को कहा कि कृषकों को संतुलित उर्वरक उपयोग करने की एवं गैंहू में जिंक सलफेट 25 किलो प्रति हैक्टर की दर से उपयोग की सलाह दें। बैठक में अनुविभागीय कृषि अधिकारी के.आर. सालमी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नलखेडा जे.सी. राठौर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुसनेर विकास वर्मा, जिला सलाहकार (रा.खा.सु.मि.) भुपेन्द्रसिंह करोरिया एवं जिले के उर्वरक विक्रेता उपस्थित रहे।

Similar News