‘‘सहयोग से सुरक्षा अभियान‘‘ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किए शपथपत्र पर हस्ताक्षर
‘‘सहयोग से सुरक्षा अभियान‘‘ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किए शपथपत्र पर हस्ताक्षर
डिजिटल डेस्क, धार। दृढ़-निश्चिय, संकल्प एवं सहयोग से मानव प्रत्येक कार्य या अपनी योजना में सफल हो सकता है। आपसी सहयोग प्रत्येक परिवार, समाज तथा देश कल्याण के लिए होना अत्यंत आवश्यक है। वर्तमान समय में फैली महामारी जिस पर नियंत्रण हासिल करने एवं उसे परास्त करने के लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा ‘‘सहयोग से सुरक्षा अभियान‘‘ की शुरूआत भारत के स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर की गई है। सांसद छतर सिंह दरबार,कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, एसपी आदित्य प्रताप सिंह सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने समस्त जिलेवासियों से भी इस अभियान में सहयोग करने की अपेक्षा व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि हम कोरोना को समाप्त करने का दृढ़निश्चित होकर संकल्प लें। एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए अपने घर, मोहल्ले, गांव, शहर और राष्ट्रहित में फेसमास्क का उपयोग स्वयं करें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें। सामाजिक दूरी का पालन करें तथा जो लोग इस बीमारी से ग्रसित होते हैं उनके प्रति सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करें। इस अभियान के लिए कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से जुड़ी संस्थाओं के हितग्राहियों को इस अभियान की जानकारी दें। यह अभियान शासकीय विभाग, स्वैच्छिक संगठन, व्यापारी संगठन, धर्मगुरूओं, जनप्रतिनिधी, मीडिया तथा समाज के सभी वर्गो के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।