धार: सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भ्रमण करे - अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सोलंकी

धार: सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भ्रमण करे - अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सोलंकी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-09 08:49 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, धार। धार बदनावर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण गुरूवार को यहॉं जिला पंचायत सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्रसिंह सोलंकी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। अपर कलेक्टर ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सौंपे गए कार्य का बेहतर ढ़ंग से सम्पादित करें। संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर कड़ी नजर रखे। इन मतदान केन्द्रों पर मतदाता निर्भिक होकर अपने मतों का प्रयोग करे, इसके लिए हरसंभव कोशिष की जावे। सेक्टर ऑफिसर इन मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर आयोग के निर्देशों के अनुरूप की गई व्यवस्था का जायजा लें और मतदान केन्द्रों में कमी-पेशी पाए जाने पर उनके कमीपेशियों को तत्काल दूर कराएं। इस प्रशिक्षण में संयुक्त कलेक्टर श्री के.के. मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार श्री सत्यनारायण दर्रो, डिप्टी कलेक्टर श्री भूपेन्द्र रावत, समस्त सेक्टर ऑफिसर तथा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे।

Similar News