स्कूल वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 8 घायल - चुरहट के टकटैया गांव की घटना

स्कूल वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 8 घायल - चुरहट के टकटैया गांव की घटना

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-26 08:45 GMT
स्कूल वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 8 घायल - चुरहट के टकटैया गांव की घटना

डिजिटल डेस्क सीधी। स्कूली बच्चों को ढोने में लगी जीप के आज सुबह अनियंत्रित होकर टकटैया गांव में पलट गई। जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार ड्रायवर एवं स्कूली बच्चों समेत 8 घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलो को डायल-100 से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरहट में भर्ती कराया गया है। घायलों में कमांडर जीप का चालक भी शामिल है।

अनियंत्रित होकर पलट गई
मिली जानकारी के अनुसार चुरहट में संचालित विंध्या स्कूल के बच्चों को लाने-ले जाने में लगी कमांडर जीप क्र.एमपी 53 डी 0097 रोजाना की तरह आज भी बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। सड़क पर राखड़ का ढेर लगे होने और जीप के उसमें चढ़ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई।  जीप के पलटते ही ड्रायवर के साथ ही 7 बच्चे चोटिल हो गए। इनमें कई बच्चो को ज्यादा चोंटे आई है। ड्राईवर की हालत गंभीर होने से उसे चुरहट अस्पताल से रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है। घायल स्कूली बच्चों में अनमोल पटेल 7 वर्ष, आशी पटेल 5 वर्ष, रंजना पटेल 6 वर्ष, अनूप पटेल 11 वर्ष, शैलजा पटेल 17 वर्ष, अंकिता रौतिया 18 वर्ष, प्रीतम रौतिया 15 वर्ष एवं जीप चालक सुरेन्द्र पाण्डेय 51 वर्ष शामिल हैं।

Tags:    

Similar News