पर्यटन के प्रति जनजागरूकता हेतु विद्यालय स्तरीय ऑनलाइन निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजित
पर्यटन के प्रति जनजागरूकता हेतु विद्यालय स्तरीय ऑनलाइन निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजित
डिजिटल डेस्क, सीधी। पर्यटन दिवस के अवसर पर जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद सीधी द्वारा नयी पीढ़ी को हमारी बहुमूल्य विरासत से परिचित कराने के उद्देश्य से बुधवार को स्कूल शिक्षा विभाग सीधी के सहयोग से कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों हेतु एक विद्यालय स्तरीय ऑनलाइन निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता के विषय सीधी जिले में ईको टूरिज्म की संभावनाएं एवं सोनांचल की संस्कृति थी। पोस्टर प्रतियोगिता हेतु विषय सीधी की प्राकृतिक संपदा एवं सीधी जिले की विशेषताएं थी। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया व सीधी जिले का चित्रण अपनी चित्रकला व शब्दों के माध्यम से किया। दोनों प्रतियोगिताओं के प्रथम 3 विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरण जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद सीधी द्वारा किया जाएगा।