विद्यालय के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के प्रति किया जागरूक, बांटा निमंत्रण पत्र
आजमगढ़ विद्यालय के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के प्रति किया जागरूक, बांटा निमंत्रण पत्र
डिजिटल डेस्क,आजमगढ़ । आर यस कॉन्वेंट स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया ।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया ,वही महिला वोटरों की शत प्रतिशत भागीदारी बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रेरित किया गया। विद्यालय के बच्चों ने केसरी चौक, बब्बर चौक, दुर्गा मंदिर ,गोला बाजार, मदिया पार मोड़ समेत चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के प्रति लोगो को जागरुक किया। आर एस कान्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल रितु सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिला तथा पुरुष मतदाताओं को जागरूक किया गया है तथा जो महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलती थी उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया गया ,साथ ही साथ जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर लोगों को मतदान के लिए निमंत्रण पत्र भी बांटे गए।