अतरौलिया थाना परिसर में समाधान दिवस का हुआ आयोजन, राजस्व संबंधित 3 मामलों का मौके पर हुआ निस्तारण

आजमगढ़ अतरौलिया थाना परिसर में समाधान दिवस का हुआ आयोजन, राजस्व संबंधित 3 मामलों का मौके पर हुआ निस्तारण

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-23 13:09 GMT
अतरौलिया थाना परिसर में समाधान दिवस का हुआ आयोजन, राजस्व संबंधित 3 मामलों का मौके पर हुआ निस्तारण

डिजिटल डेस्क,आजमगढ़ । शनिवार को अतरौलिया थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार बुढ़नपुर शक्ति प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किया गया । समाधान दिवस में अपनी समस्या लेकर पहुंचे फरियादियों की भीड़ में अतिक्रमण व जमीन से संबंधित विवादों की भरमार रही। अधिकारियों ने समस्याओं के त्वरित निस्तारण का भरोसा दिलाया। समाधान दिवस में कुल 16 मामले राजस्व संबंधित प्राप्त हुए । तहसीलदार द्वारा राजस्व से संबंधित 3 मामलों का त्वरित निस्तारण कराया गया तो वही राजस्व से ही संबंधित 13 मामले उपस्थित राजस्व निरीक्षकों को सौपते हुए मामले की जांच कर आख्या देने की बात कही गई । लगातार बढ़ रहे राजस्व से संबंधित विवाद को देखते हुए समाधान दिवस का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक लोगों को न्याय मिल सके तो वही विवाद को भी काफी हद तक कम किया जा सके। इस मौके पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार, उप निरीक्षक रविंद्र प्रताप यादव, गोपाल जी, राजेंद्र कुमार, राजस्व निरीक्षक तथा महिला कांस्टेबल व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
 

Tags:    

Similar News