सारो बांध का गेट टूटा, खेतों में भरा पानी, फसलें तबाह

सारो बांध का गेट टूटा, खेतों में भरा पानी, फसलें तबाह

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-06 17:18 GMT
सारो बांध का गेट टूटा, खेतों में भरा पानी, फसलें तबाह


डिजिटल डेस्क सीधी। जिला मुख्यालय से लगे सारो बांध का गेट दरम्यानी रात टूटने से समूचा गांव पानी-पानी हो गया है। रात में गेट टूटने के बाद सुबह जब किसानों की आखें खुली और घर के बाहर निकले तो चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा था। किसानों एवं उनके परिजनों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि दरम्यानी रात बारिश न होने के बाद भी गांव में चारों तरफ कहां से पानी आ गया है। बाद में जानकारी लगी कि सारो बांध का गेट टूट जाने के कारण बांध का पानी रात से ही नहरों के माध्यम से बाहर निकलकर करीब चार गांव को प्रभावित किया है। 
बताया जाता है कि सारो बांध से जुड़े सभी नहरों के ओव्हर फ्लो होने के कारण पानी खेतों के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर हो रहा है। चारों तरफ जल भराव की स्थिति निर्मित हो जाने से खेतों में खड़ी फसलें  भी कई स्थानों पर पानी में डूब चुकी हैं। चर्चा के दौरान सारो क्षेत्र के किसानों ने आक्रेश है।  खेत बांध का गेट फूटने से पानी से लबालब भर गये हैं। किसानों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि भरे खेतों से पानी कैसे बाहर निकाला जाए।  
 

Tags:    

Similar News