सीधी: सरस्वती उच्च.मा.वि. चुरहट में ऑनलाईन विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

सीधी: सरस्वती उच्च.मा.वि. चुरहट में ऑनलाईन विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-29 10:25 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सीधी। सीधी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश सीधी वीरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी डी.एल. सोनिया के द्वारा दिनांक 28.09.2020 को समय 12 बजे सरस्वती उच्च.मा.वि.चुरहट में ऑनलाईन विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाकररूपेन्द्र मिश्रा लिपिक के सहयोग से किया गया उक्त शिविर में बच्चों का मौलिक अधिकार व कर्तव्यों, एवं बच्चों के लैगिक अपराध से संरक्षण अधिनियम 2012, बाल विवाह अधिनियम, किशोर न्याय बालको की देख रेख अधिनियम एवं बालिकाओं के संरक्षण एवं शिक्षा के संबंध मे शासन द्वारा चलाई जा रही योजना गुड टच एवं बेड टच के बारे मे समझाया गया और उन्हे गलत तरीके से छूने पकड़ने तथा गलत तरीके से जवरन लैगिक हमला किये जाने की दशा मे चाइल्ड हेल्फ लाईन नं. 1098 में जानकारी दिये जाने के संबंध बताया गया। इसी तरह आज 28.09.2020 को समय 3 बजे वन स्टॉप सेन्टर सीधी का सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डी.एल.सोनिया द्वारा ऑनलाईन बर्चुअल निरीक्षण किया गया। वन स्टॅप सेन्टर मे पदस्थ प्रशासक श्रीमती सरस्वती तिवारी से सेन्टर की समस्याओं पर चर्चा की गई । उनके द्वारा बताया गया कि वन स्टॉप सेन्टर में प्रमिला पुत्री रामसिया यादव को उसकी मॉ को समझाने के उपरांत भी घर में नही रखा गया उक्त महिला की समस्या के संबंध में न्यायालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत कराया जाकर न्यायालय से निवास आदेश एवं भरण पोषण आदि दिलाये जाने हेतु समझाईस दी गई इसी वन स्टॉप सेन्टर मे नेहरूनिशा पति मो. हाकिम निवासी मेढुली जिसके पति द्वारा मारपीट प्रताडित कर घर से निकाल दिया गया है उक्त महिला के संबंध में घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के अन्तर्गत सहायता उपचार प्राप्त करने हेतु प्रकरण न्यायालय में दायर करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही वन स्टॉप सेन्टर में सभी को कोविड 19 के तहत सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों का पालन करते हुये मास्क लगाये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया।

Similar News