रविवार को लॉक रही संस्कारधानी, शहर में जगह-जगह पर रहा पुलिस का पहरा
रविवार को लॉक रही संस्कारधानी, शहर में जगह-जगह पर रहा पुलिस का पहरा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने लगाए गए लॉकडाउन के दौरान रविवार को शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। जबलपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र में शनिवार 20 मार्च की रात 10 बजे से लागू 32 घण्टे के इस लॉकडाउन पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा लगातार नजर रखे हुये हैं और ड्यूटी पर मौजूद कार्यपालिक दण्डाधिकारियों से निरंतर सम्पर्क में है । लॉक डाउन कल सोमवार 22 मार्च की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा ।
संस्कारधानी में नाइट कफ्र्यू के बाद रविवार को लॉकडाउन लागू है। जरूरत की सामग्री के साथ से लेकर पेट्रोल पंप तक बंद रहे हैं। शहरी क्षेत्रों में विभिन्न चौराहों पर चेक पोस्ट बनाए गए है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा शहर के विभिन्न क्षेत्रों पर खुद नजर रखे हुए थे। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले और बगैर किसी कारण के घर से बाहर घूमने वालों पर पुलिस व प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है।
चेक पोस्टों पर सख्त पहरा-
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बनाए गए चेक पोस्टों पर पुलिस का सख्त पहरा रहा। बिना काम घर से निकलने वाले लोगों के चालान काटे गए। साथ ही मास्क का उपयोग न करने पर जुर्माना भी लगाया गया। बताया जाता है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं आता है, तो हर रविवार को शहर में लॉकडाउन लागू रहेगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखा गया लॉकडाउन का असर-
जिला प्रशासन द्वारा भले ही शहरी क्षेत्रों में रविवार को लॉकडाउन लगाया हो, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका असर देखा गया। जिला सीमा अंतर्गत आने वाले विकासखंड शहपुरा, पनागर, कुण्डम, मझौली, पाटन में भी व्यापारियों ने स्वे"छा अपनी दुकानों को बंद रखा। लोगों व व्यापारियों का कहना था कि कोरोना की चेन टूटे इसके लिए हम सभी ने जिला प्रशासन का सहयोग करने के उद्देश्य से दुकानों को बंद रखा और लोगों से अपील की कि वे भी अपने-अपने घर पर सुरक्षित रहें।