सेज इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा का फिर नेशनल कराटे चैंपियनशिप में धमाल।

सेज भोपाल सेज इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा का फिर नेशनल कराटे चैंपियनशिप में धमाल।

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-02 14:42 GMT
सेज इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा का फिर नेशनल कराटे चैंपियनशिप में धमाल।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सेज इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रूषा तम्बत ने दिल्ली में हो रहे ऑल इंडिया इंटर जोनल कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में हार जोन के प्रमोख खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिसके लिए हर जोन में इंटर जोनल प्रतोगिता करवाई गई थी जिससे निकले प्रमुख 2 खिलाड़ी ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते थे जिसमे रूषा ने स्वर्ण पदक जीता। पदक जीतने के बाद उत्साहित रूषा ने बताया कि वह दक्षिण एशियन कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण ना जीत पाने की वजह से दुखी थी जिसके बाद उन्हें घर स्वर्ण पदक के साथ जाने का फैसला किया और ऑल इंडिया इंटर जोनल कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। 

रूषा ने कहा की में  सेज इंटरनेशनल स्कूल और मेरे पिता की यूनिट 7021 ईएमई बीएन बटालियन के कर्नल जी पी एस गगनेजा को धन्यवाद देना चाहती हू उनकी इन्हे मेरा हर परस्तिथि में साथ दिया साथ ही सेज ग्रुप के सीएमडी संजीव अग्रवाल सर को भी जिनके कारण मुझे इतना बड़ा पालटफॉर्म मिल पाया है ।

Tags:    

Similar News