मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री वर्मा द्वारा मतगणना की तैयारियों का जायजा

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री वर्मा द्वारा मतगणना की तैयारियों का जायजा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-07 09:46 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, धार। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा ने शुक्रवार को शासकीय पोलिटेक्निक कॉलेज में बदनावर विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के अन्तर्गत 10 नवम्बर को होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री वर्मा ने मतगणना स्थल पर मतगणना के लिए किए जा रहे इंतजाम का जायजा लिया और मतगणना कक्षों में व्यवस्थाओं की कमी को दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। श्री वर्मा ने मतगणना स्थल पर साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल, सुरक्षा, विद्युत तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। इस दौरान उन्होने शासकीय कर्मचारियों, पत्रकार, पोलिंग ऐजेंट के प्रवेश मार्ग को देखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अवलोकन के दौरान अपर कलेक्टर श्री एस एस सोलंकी, रिटर्निग ऑफिसर बदनावर श्री वीरेन्द्र कटारे, सीएसपी श्री देवेन्द्र सिंह धु्रवे, सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री विशाखा देशमुख साथ थे।

Similar News