राजनांदगांव : दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग, सहायक अंग के लिए परीक्षण शिविर का आयोजन 4 जनवरी से
राजनांदगांव : दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग, सहायक अंग के लिए परीक्षण शिविर का आयोजन 4 जनवरी से
डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर पावर ग्रीड ऑफ इंडिया कॉपोरेशन द्वारा सीएसआर योजना के तहत जिले में दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग, सहायक अंग के लिए परीक्षण शिविर का आयोजन 4 जनवरी 2021 से किया गया है। शिविर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जनपद पंचायत में लगेगी। उप संचालक समाज कल्याण श्री बीएल ठाकुर ने बताया कि जनपद पंचायत मोहला में 4 जनवरी को, जनपद पंचायत छुईखदान में 5 जनवरी को, जनपद पंचायत छुरिया में 6 जनवरी को, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ में 7 जनवरी को जनपद पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत राजनांदगांव में 8 जनवरी आस्था मूकबधिर शाला बसंतपुर एवं जनपद पंचायत डोंगरगांव में 9 जनवरी को जनपद पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा। दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण की आवश्यकता होने पर नजदीक के शिविर स्थल में पंजीयन करा सकते हैं।