राजनांदगांव : दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग, सहायक अंग के लिए परीक्षण शिविर का आयोजन 4 जनवरी से

राजनांदगांव : दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग, सहायक अंग के लिए परीक्षण शिविर का आयोजन 4 जनवरी से

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-25 08:52 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर पावर ग्रीड ऑफ इंडिया कॉपोरेशन द्वारा सीएसआर योजना के तहत जिले में दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग, सहायक अंग के लिए परीक्षण शिविर का आयोजन 4 जनवरी 2021 से किया गया है। शिविर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जनपद पंचायत में लगेगी। उप संचालक समाज कल्याण श्री बीएल ठाकुर ने बताया कि जनपद पंचायत मोहला में 4 जनवरी को, जनपद पंचायत छुईखदान में 5 जनवरी को, जनपद पंचायत छुरिया में 6 जनवरी को, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ में 7 जनवरी को जनपद पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत राजनांदगांव में 8 जनवरी आस्था मूकबधिर शाला बसंतपुर एवं जनपद पंचायत डोंगरगांव में 9 जनवरी को जनपद पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा। दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण की आवश्यकता होने पर नजदीक के शिविर स्थल में पंजीयन करा सकते हैं।

Similar News