राजनांदगांव : मोहला में स्मार्ट क्लास उद्घाटन की अंतिम कड़ी 11 नवम्बर को ग्राम उरवाही में मोहला ब्लाक के सभी प्राईमरी-मिडिल स्कूल होंगे पूर्णत: डिजिटल शिक्षायुक्त

राजनांदगांव : मोहला में स्मार्ट क्लास उद्घाटन की अंतिम कड़ी 11 नवम्बर को ग्राम उरवाही में मोहला ब्लाक के सभी प्राईमरी-मिडिल स्कूल होंगे पूर्णत: डिजिटल शिक्षायुक्त

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-10 09:22 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। 09 नवम्बर 2020 पढ़ई तुंहर दुआर अभियान के अंतर्गत राजनांदगांव जिला के मोहला विकासखंड में शिक्षकों की स्वप्रेरणा एवं नवाचारी पहल के अंतर्गत सभी शालाओं में स्मार्ट क्लास उद्घाटन की कई कडिय़ों के बाद अब अंतिम उद्घाटन कार्यक्रम विधायक गोद ग्राम उरवाही में 11 नवम्बर को होगा। इसके बाद मोहला ब्लॉक के सभी शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाएं डिजिटल एजुकेशन से जुड़ जाएगी। कोरोना काल में हुए इस नवाचार की सभी ने प्रशंसा की है। इसके पीछे मोहला के जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, शिक्षकों व अधिकारियों की कड़ी मेहनत एवं कुछ नया करने की भावना रही है। ज्ञात हो कि मोहला विकासखंड में स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी से पढ़ाई की ऐसी पहल पूरी तरह शिक्षकों व जनसमुदाय के सहयोग एवं स्वयं के खर्चे पर हुआ है। शिक्षा के मामले में विगत वर्षो से अपनी अलग छाप छोडऩे वाले मोहला ब्लॉक की अध्यापन व्यवस्था में स्मार्ट टीवी का उपयोग बहुत ही विशेष पहल है। 11 नवम्बर के उद्घाटन के बाद मोहला के सभी 275 प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में स्मार्ट टीवी द्वारा डिजिटल क्लास स्थापित हो जाएगा। फिलहाल शालाओं के बंद रहने के बाद भी स्मार्ट टीवी से छोटी-छोटी टोली में मोहल्ला क्लास संचालित हो रहा है। मोहला एबीईओ श्री राजेन्द्र कुमार देवांगन ने बताया की आंधुनिक शिक्षा में डिजिटल स्टडी बहुत ही महत्वपूर्ण है। ऐसे में मोहला के शालाओं में स्मार्ट टीवी द्वारा पढ़ाई कराना वनांचल के शिक्षा के विकास में अनूठी पहल साबित हो रहा है। वर्तमान में संपर्क एप्प, पढ़ई तुंहर दुआर एप्प व कई वेबसाइट तथा यूट्यूब चैनल है जिनमे बच्चों के लिए उपयोगी स्टडी मटेरियल है। इस सब का स्मार्ट टीवी द्वारा बेहतर उपयोग करके अध्यापन कराने से बच्चों को काफी लाभ होगा। मोहला के समाजसेवी श्री संजय जैन ने बताया कि 11 नवम्बर के अंतिम उद्घाटन कार्यक्रम के लिए सभी बड़े अधिकारी, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया। जिससे शिक्षा के विकास में सभी जुड़ सके। अब मोहला के सिर्फ 15 प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में स्मार्ट क्लास स्थापना बाकी रह गया है जो 11 नवंबर को पूर्णत: डिजिटल शिक्षा से युक्त हो जाएंगे।

Similar News