राजनांदगांव : राजनांदगांव कोविड 19 लैबोरेटरी में एक लाख के ऊपर आरटीपीसीआर टेस्ट पूर्ण
राजनांदगांव : राजनांदगांव कोविड 19 लैबोरेटरी में एक लाख के ऊपर आरटीपीसीआर टेस्ट पूर्ण
डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में कोविड-19 लैबोरेटरी द्वारा 1 लाख के ऊपर आरटीपीसीआर टेस्ट होने के उपलक्ष्य में आज कोविड-19 हॉस्पिटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. रेणुका गाहीने ने कहा कि राजनांदगांव की लैब का कार्य सर्वोत्तम रहा है और तीव्र गति से कोविड-19 की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना के अलावा भी भविष्य में इस लैब का उपयोग अन्य वायरल रोगों की जांच के लिए किया जाएगा। लैबोरेटरी के नोडल अधिकारी डॉ. विजय अंबादे ने कहा कि 31 दिसम्बर को कोविड-19 लैबोरेटरी द्वारा 2400 से अधिक सैम्पल लिए गए जो एक दिन में छत्तीसगढ़ में लिया गया सर्वाधिक टेस्ट है। उन्होंने कहा कि लैबोरेटरी के प्रारंभ से अब तक काफी दिक्कत आई, लेकिन हमने हार नहीं मानी। उन्होंने कहा कि जहां चाह होती है वहां राह होती है। ऐसी ही सोच के साथ हमने मिलकर कार्य किया। लैब इंचार्ज डॉ. सिद्धार्थ पिंपककर, आरएनए एक्सट्रेक्सन इंचार्ज डॉ. सुरेंदर कौर, वैज्ञानिक प्रतिनिधि डॉ. रितू अग्रवाल एवं प्रत्येक वर्क टीम के इंचार्ज ने लैब के शुरूवाती दौर से अभी तक 1 लाख के ऊपर आरटीपीसीआर जांच करने का अपना-अपना अनुभव बताया। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान कोविड-19 लैबोरेटरी की टीम ने आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी सेवाएं दी। त्वरित गति से जिले में कोविड-19 के टेस्ट के लिए टीम ने कड़ी मेहनत की। एक युद्ध कोरोना के विरूद्ध अभियान के दौरान बड़ी संख्या में कोविड-19 के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट करना चुनौतीपूर्ण कार्य को इस टीम ने संभव बनाया और कोरोना की रोकथाम के लिए अपना विशेष योगदान दिया।