राजनांदगांव : राज्योत्सव में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले के 258 पंचायत व नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों का स्कूल शिक्षा विभाग में किया संविलियन : शिक्षकों में हर्ष व्याप्त
राजनांदगांव : राज्योत्सव में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले के 258 पंचायत व नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों का स्कूल शिक्षा विभाग में किया संविलियन : शिक्षकों में हर्ष व्याप्त
डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। 01 नवम्बर 2020 छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित राज्योत्सव में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले के 258 पंचायत व नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया है। जिले के शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। शासन के निर्देशानुसार 2 वर्ष या उससे अधिक की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले शेष बचे पंचायत व नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों का संविलियन 1 नवम्बर 2020 से स्कूल शिक्षा विभाग में कर दिया गया है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तनुजा सलाम के माध्यम से प्रस्ताव का संवर्गवार व पदवार संविलियन आदेश जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचआर सोम द्वारा जारी कर दिया गया है। जिसमें अंतर्गत सहायक शिक्षक ईएलबी 201, सहायक शिक्षक विज्ञान ईएलबी 12, सहायक शिक्षक ग्रंथपाल ईएलबी 3, सहायक शिक्षक उर्दु ईएलबी 1, सहायक शिक्षक टीएलबी 26, सहायक शिक्षक विज्ञान टीएलबी 14 एवं सहायक शिक्षक तबला टीएलबी 1 का शिक्षा विभाग में संविलियन कर दिया गया है।