राजनांदगांव : जिले के प्रभारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर ने किया आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र ग्राम सुन्दरा का आकस्मिक निरीक्षण

राजनांदगांव : जिले के प्रभारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर ने किया आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र ग्राम सुन्दरा का आकस्मिक निरीक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-05 11:13 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। व्यवस्थाओं का लिया जायजा, मौके पर अभिभावकों से हुए रूबरू बच्चों के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश राजनांदगांव 05 सितम्बर 2020 जिले के प्रभारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर ने आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सुन्दरा के आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा भी उपस्थित थे। सचिव श्री प्रसन्ना आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के अभिभावकों से रूबरू हुए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से केन्द्र की साफ-सफाई, रखरखाव, भोजन तथा नाश्ते के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र को लगातार सेनटाईज करते रहें। शासन के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केन्द्र शुरू होने वाले है। उन्होंने बच्चों के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग श्री प्रसन्ना ने आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान बच्चों के अभिभावकों से चर्चा की। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र खुलने पर बच्चों के आने के बारे में तथा लॉकडाउन के दौरान शासन की योजना के अनुरूप घर पहुंच सूखा राशन वितरण के बारे में जानकारी ली। बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रेडी-टू-ईट और सूखा राशन घर-घर तक पहुंचाया गया है। एनीमिक से पीडि़त माताएं तथा कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समय-समय पर गर्भवती माताओं और बच्चों का टीकाकरण भी किया जा रहा है। मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तनुजा सलाम, एसडीएम श्री मुकेश रावटे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेणु प्रकाश, तहसीलदार श्री रमेश मोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Similar News