राजनांदगांव : जप्त शुदा वाहन के संबंध में सुनवाई 23 सितम्बर को

राजनांदगांव : जप्त शुदा वाहन के संबंध में सुनवाई 23 सितम्बर को

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-06 08:12 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। वाहन स्वामी को न्यायालय कलेक्टर में उपस्थित होने के निर्देश राजनांदगांव 05 सितम्बर 2020 न्यायालय कलेक्टर राजनांदगांव में आबकारी अधिनियम के तहत जप्त वाहन मोटर सायकल एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 08 एडी 9695 में अवैध मदिरा परिवहन के संबंध में प्रकरण दर्ज किया गया हैं। न्यायालय में उपस्थिति के लिए अनावेदक/वाहन स्वामी श्री पवन कुमार ध्रुव निवासी रायपुर नाका वार्ड क्रमांक 30 थाना कोतवाली को थाना प्रभारी थाना चिल्हाटी के माध्यम से सूचना पत्र तामिली के लिए प्रेषित किया गया। अनावेदक/वाहन स्वामी के बताये पते पर नहीं मिलने के कारण नोटिस अदम तामिल प्रस्तुत किया गया है। न्यायालय कलेक्टर राजनांदगांव द्वारा इस संबंध में 23 सितम्बर 2020 को सुनवाई की जाएगी। अनावेदक/वाहन स्वामी को स्वत: या अभिभाषक के माध्यम से न्यायालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने कहा गया है। निर्धारित तिथि को अनुपस्थित रहेने पर जप्त शुदा वाहन के राजसात की कार्रवाई की जाएगी। 

Similar News