राजनांदगांव : संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मंडावी के प्रयासों से मोहला ब्लाक में बना उत्कृष्ट शैक्षिक माहौल
राजनांदगांव : संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मंडावी के प्रयासों से मोहला ब्लाक में बना उत्कृष्ट शैक्षिक माहौल
डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। संसदीय सचिव श्री मण्डावी ने अपने गोद ग्राम पंचायत को दिया 5 स्मार्ट टीवी व स्टडी मटेरियल राजनांदगांव 23 नवम्बर 2020 सभी के सामूहिक प्रयास से राजनांदगांव जिला अंतर्गत मोहला विकासखंड के शत प्रतिशत प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में स्मार्ट टीवी लगाया गया है। टीवी खरीदने के लिए आर्थिक सहयोग शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों व स्थानीय ग्रामीणों ने किया है। इस कड़ी में शिक्षा के विकास में निरंतर सक्रिय रहने वाले छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक श्री इन्द्रशाह मण्डावी ने अपने गोद ग्राम पंचायत उरवाही के 5 स्कूलों को स्मार्ट टीवी दान किया है। साथ ही स्मार्ट क्लास संचालन के लिए स्टडी मटेरियल भी दिया है। उन्होंने प्राथमिक शाला उरवाही, मकोड़ी, हथरेल, मरदेल व पूर्व माध्यमिक शाला उरवाही को स्मार्ट टीवी दिए। इस तरह सभी के जनसहयोग से मोहला में कुल 275 स्मार्ट टीवी लगाया जा चुका है। संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मंडावी के इस योगदान का समाज सेवी श्री संजय जैन ने स्वागत किया और कहा कि श्री इन्द्रशाह मण्डावी जैसे नेतृत्वकर्ता के कारण आज मोहला में शैक्षिक माहौल बहुत उत्कृष्ट है। ज्ञातव्य है कि आधुनिक शिक्षा में डिजिटल पढ़ाई का विशेष महत्व है। इसी वजह से मोहला के अधिकारियों, सीएसी व शिक्षकों की नई सोच व नई पहल ने वनांचल की शिक्षा को स्मार्ट क्लास से जोड़ कर एक इतिहास रचा है। मोहला विकासखंड के सक्रिय सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र देवांगन ने बताया कि इस पहल से मोहला छत्तीसगढ़ का प्रथम विकासखंड बन गया है, जहाँ जनसहयोग से सभी प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों में सहायक शिक्षण सामग्री के रूप में स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी लगा है। यह टीवी सीधे शिक्षकों के स्मार्ट फोन से ऑपरेट होता है, जिससे शिक्षक अपने विद्यार्थियों को किसी भी विषय को टीवी में दिखा कर आसानी से समझा सकते है। सोमाटोला के शिक्षक ने पढ़ई तुंहर दुआर अभियान के अंतर्गत जो नवाचारी पहल अपने शाला में सर्वप्रथम की थी, उसे ही अधिकारियों ने आगे बढ़ाया और मोहला में अन्य शिक्षकों की मदद से पूरे ब्लॉक में स्थापित किया। इस कार्य मे संकुल समन्वयकों का महती योगदान मिला है। एपीसी श्री सतीश ब्यौहरे, एबीईओ मोहला श्री राजेन्द्र देवांगन, नवाचारी शिक्षक श्री राजकुमार यादव सहित अन्य साथी शिक्षकगण श्री शेख अफजल, श्री लोकेश कुमार सिंह, श्री सुनील शर्मा व श्री मलेश मालेकर आदि का विशेष प्रयास रहा।