राजनांदगांव : जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित
राजनांदगांव : जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित
डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। 06 नवम्बर 2020 जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। इस अवसर पर विधायक श्रीमती छन्नी साहू, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, सांसद प्रतिनिधि श्री बिसेसर साहू, विधायक प्रतिनिधि श्री लीलाराम भोजवानी, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक, जिला जल उपयोगिता समिति के सचिव एवं जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री यूके मिश्रा उपस्थित थे। जिला जल उपयोगिता समिति के सचिव एवं जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री यूके मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2020-21 में कुल सिंचित रकबा 79009 हेक्टेयर है। मध्यम योजनाओं में उपलब्ध पानी 96 प्रतिशत है, वहीं लघु योजनाओं में उपलब्ध पानी 69 प्रतिशत है। रबी सिंचाई प्रस्तावित रकबा 4 हजार 465 हेक्टेयर है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने धान के स्थान पर अधिक से अधिक दलहन, तिलहन, गेंहू, चना, मक्का की फसल लेने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए चर्चा की। बैठक में वर्ष 2020-21 में खरीफ सिंचाई की जानकारी, वर्तमान में सिंचाई योजनाओं में जल भराव की जानकारी, वर्ष 2020-21 हेतु रबी सिंचाई के लक्ष्य एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई।