राजनांदगांव : शिक्षकों के प्रयास से मोहला के अंतिम छोर शेरपार संकुल में डिजिटल शिक्षा की शुरूआत
राजनांदगांव : शिक्षकों के प्रयास से मोहला के अंतिम छोर शेरपार संकुल में डिजिटल शिक्षा की शुरूआत
डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। 19 अक्टूबर 2020 मोहला विकासखंड में शिक्षकों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं समुदाय के सहयोग से सभी स्कूलों में स्मार्ट टीवी स्थापित कर स्मार्ट क्लास की शुरूआत की जा रही है। ज्ञात हो कि इस नवाचारी प्रयास से मोहला विकासखंड में अब तक कुल 224 स्कूलों में स्मार्ट क्लास स्थापित किया जा चुका है। इसी कड़ी में विकासखंड मोहला के शेरपार में संकुल स्तरीय 17 शालाओं के स्मार्ट क्लास का उद्धाटन संसदीय सचिव एवं विधायक मोहला-मानपुर श्री इन्द्रशाह मंडावी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री इन्द्रशाह मंडावी ने शिक्षकों के प्रयास की तारीफ करते हुए डिजिटल पढ़ाई के लाभ बताए। कार्यक्रम में संकुल के ऊर्जावान शिक्षक श्री उमाशंकर दिल्लीवार, श्री शेख अफजल, श्री किशन लाल यदु, श्री अनीश हाशमी, श्री जगतराम साहू, श्रीमती ज्योति उके, श्री आधार सिंह कुमेटी, श्री होमकुमार टांडिया, आरती साकरे, श्री जगदेव उर्वशा, रोशनी रामटेके, श्री मदन यादव, करूणा ठाकुर, श्री रामप्रसाद धृतलहरे, श्री निर्भय सिंह टेकाम, श्री अनिल रामटेके, श्री शंकर साहू, श्री अमित बाम्बेश्वर, श्री ओगेश चिंडा, श्री आनंदराम गंगासागर, श्री रैन सिंह सलामे, श्री डोमेन्द्र अलेन्द्र, श्री प्रेमनाथ साहू, मनोरमा श्रीवास्तव, श्री रोहित यादव, श्री सोहन मंडावी, श्री पुनीत सलामे, श्री गोकुल करबगिया, श्री बालाराम पोयाम, श्री श्रवण डहरे, प्राचार्य श्री खेदूराम लारिया, श्री केशव साहू, श्री संजय देवांगन, इंदुमती ठाकुर, रिंकू विस्वास, चित्रलेखा साहू, श्री सियाराम, श्री रौशन गुनेन्द्र का सम्मान किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में संकुल के सभी शिक्षा सारथियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बेहतर समन्वय के लिए सीएसी श्री प्रदीप मंडावी को विशेष रूप से प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी श्री संजय जैन ने एबीईओ श्री राजेन्द्र कुमार देवांगन, शिक्षक श्री राजकुमार यादव, श्री शेख अफजल, एपीसी श्री सतीश ब्यौहारे जैसे कर्मवीरों की प्रसंशा करते हुए स्मार्ट क्लास योजना को एक अनूठी पहल बताया। सभी के आर्थिक सहयोग से 17 स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाया गया है। आर्थिक सहयोग के रूप में सीएसी श्री प्रदीप मंडावी ने 17 हजार रूपए, श्री रमेश साहू ने 17 नग पेन ड्राइव, ग्राम पंचायत शेरपार द्वारा 15 हजार रूपए, श्री वीपी प्रजापति ने 3 हजार रूपए, श्री खोमलाल वर्मा ने 3 हजार रूपए, श्री रोहित अम्बादे ने 2 हजार रूपए एवं अन्य शिक्षकों ने भी यथायोग्य सहयोग दिया। जिसके कारण मोहला ब्लॉक के अंतिम छोर में बसे शेरपार संकुल जैसे वनांचल क्षेत्र में आज डिजीटल शिक्षा का सपना साकार होने जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत शेरपार की ओर से मुख्य अतिथि श्री इन्द्रशाह मंडावी और सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्री लगनुराम चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष गामिता लोनहारे, वरिष्ठ समाजसेवी श्री पद्म कोठारी, श्री मोती साहू, श्री पकंज बांधव, मीना मांझी, श्री अघनुराम कुमेटी, शेरपार सरपंच श्रीमती खिलेश्वरी गुनेन्द्र, जनपद सदस्य श्री इन्द्रासन पिस्दा, श्री अजय राजपूत, श्री सुरजीत राजपूत, एपीसी श्री सतीश ब्यौहरे, एपीसी श्री केपी विश्वकर्मा, बीईओ श्री रोहित कुमार अम्बादे, एबीईओ श्री राजेन्द्र कुमार देवांगन, बीआरसीसी श्री खोमलाल वर्मा, श्री राजकुमार यादव, श्री आलोक मसीह, श्री मलेश मालेकर, श्री लोकेश सिंह ठाकुर, श्री सुनील शर्मा, निज सहायक श्री पीएस तरार, श्री अरूण कौशिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय देवांगन द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शेरपार संकुल समन्वयक श्री प्रदीप मंडावी, श्री शेख अफजल, श्री किशनलाल यदु का विशेष योगदान रहा। क्रमांक 90- निखलेश