राजनांदगांव : ककईपार संकुल के अड़मागोंदी में स्मार्ट टीवी की मदद से मोहल्ला क्लास का संचालन, अड़मागोंदी के दो शिक्षकों ने आर्थिक योगदान कर अपनी शाला में लगवाया स्मार्ट टीवी
राजनांदगांव : ककईपार संकुल के अड़मागोंदी में स्मार्ट टीवी की मदद से मोहल्ला क्लास का संचालन, अड़मागोंदी के दो शिक्षकों ने आर्थिक योगदान कर अपनी शाला में लगवाया स्मार्ट टीवी
डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। 21 अक्टूबर 2020 पढ़ई तुंहर दुआर योजना के अंतर्गत मोहला विकासखंड के सभी 16 संकुलों में मोहल्ला क्लास का संचालन नियमित रूप से किया जा रहा है। गोटाटोला जोन के मीडिया प्रभारी श्री शेख अफजल ने बताया कि ककईपार संकुल के अड़मागोंदी में स्मार्ट टीवी की मदद से मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है। प्राथमिक शाला अड़मागोंदी के शिक्षक श्री शिवशंकर कोर्राम और श्रीमती राधिका वर्मा नियमित तौर पर मोहल्ला क्लास में सहभागिता निभा रहे है। दोनों शिक्षकों द्वारा स्मार्ट टीवी की मदद से बच्चों को मोहल्ला क्लास में जोड़ा जा रहा है। शिक्षक श्री शिवशंकर कोर्राम और शिक्षिका राधिका वर्मा के साथ-साथ गांव के चार युवा भी शिक्षा सारथी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है। शिक्षक श्री शिवशंकर कोर्राम ने बताया कि गांव में चार शिक्षा सारथी की नियुक्ति की गई है, जो शाम को मोहल्ला क्लास ले रहे हैं । शिक्षा सारथी श्री बिष्णु प्रसाद माहले, श्री राम कुमार कलामे, श्री प्रेमलाल यादव एवं श्री बिहारी लाल माहले द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। ज्ञात हो कि मोहला विकासखंड के सभी स्कूलों में शिक्षकों के आर्थिक सहयोग और जनसहयोग से स्मार्ट टीवी लगाया जा रहा है। ग्राम अड़मागोंदी में दोनों शिक्षक ने आर्थिक योगदान कर अपनी शाला में स्मार्ट टीवी लगवाया है ताकि बच्चों को डिजिटल तरीके से पढ़ाया जा सके। ककईपार संकुल संमन्वयक श्री घनश्याम देशमुख भी नियमित तौर पर सहयोग और मार्गदर्शन देते रहते है। उल्लेखनीय है कि ककईपार संकुल के डिजीटलाईजेशन कि दिशा में प्रयास करते हुए यहां के शिक्षकों द्वारा अधिकतर स्कूलों में स्मार्ट टीवी लग गया है और उसका उपयोग बच्चों की पढ़ाई में हो रहा है।